लखनऊ नगर निगम ने 12 भवनों पर की कार्यवाही - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 8, 2024

लखनऊ नगर निगम ने 12 भवनों पर की कार्यवाही


लखनऊ (मानवी मीडिया)नगर आयुक्त  के निर्देशानुसार आज दिनांक 08.11.2024 को गृहकर के बड़े बकायेदारो से वसूली हेतु कुर्की/नीलामी की कार्यवाही की जा रही है जिसके क्रम में आज अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित कार्यवाही की गयी-

जोन-2

जोन-2 कें अन्तर्गत वार्ड तिलक नगर-कुण्डरी रकाबगंज में बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की/सिलिंग की कार्यवाही की गयी-

1. लाल बिहारी, भवन संख्या-252/173,174 कुल देय गृहकर रू0-127814/- जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया।

2. एस0आरिफ, भवन संख्या-252/113A, कुल देय गृहकर रू0-620572/- जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया।

3. अम्बिका सिंह, भवन संख्या-252/205 कुल देय गृहकर रू0-101469/- जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया।

4. धनपति देवी, भवन संख्या-252/215ां। कुल देय गृहकर रू0-111742/- जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया।

उपरोक्त भवनों का मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिग की कार्यवाही की गयी तथा आंशिक भुगतान के रूप में रु. 1,06,245/- जमा कराया गया।

जोन-3

जोन-3 क्षेत्रान्तर्गत फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड में वसूली/कुर्की अभियान निम्नानुसार चलाया गया:- 

1. सचिन कुमार रस्तोगी, भवन संख्या-1/199/सी प्रियदर्शनी योजना से0-सी,डी, पूर्व रू0 1,16,160 बकाये के सापेक्ष रू० 15,000 आंशिक भुगतान किया गया।

2. श्रीनेश सिंह त्रिपाठी, भवन संख्या-SH-LGF/B-12 दिलकुश प्लाजा, सितापुर रोड कुल देय गृहकर रू0-154436/- जमा न करने के कारण भवन को सील किया गया।

3. सुहैल अहमद, भवन संख्या-SH-LGF/B-1 दिलकुश प्लाजा, सितापुर रोड कुल देय गृहकर रू0-154436/- जमा न करने के कारण भवन को सील किया गया।

4. ग्याशिबन हास्टल एवं बैंक, भवन संख्या-610/412 केशव नगर पूर्व रू0 82,326 बकाये के सापेक्ष रू०-50,000 आंशिक भुगतान किया गया।

5. राम नरेश मिश्रा एवं नीरू मिश्रा, भवन संख्या- 537B/5/P-29(KH-165,166)-CC कुल देय गृहकर रू0-87393/- जमा न करने के कारण भवन को सील किया गया।

6. देवी प्रसाद विश्वकर्मा, भवन संख्या-643/257 सीतापुर रोड पूर्व रू0 72,576 बकाये के सापेक्ष रू० 20,000 आंशिक भुगतान किया गया।

7. पूनम गुप्ता, भवन संख्या-641/046/27-सीसी केशव नगर कुल देय गृहकर रू0 67348 बकाया सीलिंग के दौरान भवन स्वामी द्वारा आपत्ति दर्ज करायी गयी।

8.  रफीकुन निशां, भवन संख्या 610/1573 बकाया सीलिंग के दौरान भवन स्वामी द्वारा आपत्ति दर्ज करायी गयी।

उपरोक्त भवनों का मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिग की कार्यवाही की गयी तथा आंशिक भुगतान के रूप में रु. 85,000 /- जमा कराया गया।

आज की कुर्की/सीलिंग कार्यवाही अभियान में आंशिक भुगतान के रूप में कुल 1,91,245 की धनराशि वसूल की गयी।

Post Top Ad