लखनऊ (मानवी मीडिया)नगर आयुक्त के निर्देशानुसार आज दिनांक 08.11.2024 को गृहकर के बड़े बकायेदारो से वसूली हेतु कुर्की/नीलामी की कार्यवाही की जा रही है जिसके क्रम में आज अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित कार्यवाही की गयी-
जोन-2
जोन-2 कें अन्तर्गत वार्ड तिलक नगर-कुण्डरी रकाबगंज में बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की/सिलिंग की कार्यवाही की गयी-
1. लाल बिहारी, भवन संख्या-252/173,174 कुल देय गृहकर रू0-127814/- जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया।
2. एस0आरिफ, भवन संख्या-252/113A, कुल देय गृहकर रू0-620572/- जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया।
3. अम्बिका सिंह, भवन संख्या-252/205 कुल देय गृहकर रू0-101469/- जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया।
4. धनपति देवी, भवन संख्या-252/215ां। कुल देय गृहकर रू0-111742/- जमा न करने के कारण भवन/प्रतिष्ठान को सील किया गया।
उपरोक्त भवनों का मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिग की कार्यवाही की गयी तथा आंशिक भुगतान के रूप में रु. 1,06,245/- जमा कराया गया।
जोन-3
जोन-3 क्षेत्रान्तर्गत फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड में वसूली/कुर्की अभियान निम्नानुसार चलाया गया:-
1. सचिन कुमार रस्तोगी, भवन संख्या-1/199/सी प्रियदर्शनी योजना से0-सी,डी, पूर्व रू0 1,16,160 बकाये के सापेक्ष रू० 15,000 आंशिक भुगतान किया गया।
2. श्रीनेश सिंह त्रिपाठी, भवन संख्या-SH-LGF/B-12 दिलकुश प्लाजा, सितापुर रोड कुल देय गृहकर रू0-154436/- जमा न करने के कारण भवन को सील किया गया।
3. सुहैल अहमद, भवन संख्या-SH-LGF/B-1 दिलकुश प्लाजा, सितापुर रोड कुल देय गृहकर रू0-154436/- जमा न करने के कारण भवन को सील किया गया।
4. ग्याशिबन हास्टल एवं बैंक, भवन संख्या-610/412 केशव नगर पूर्व रू0 82,326 बकाये के सापेक्ष रू०-50,000 आंशिक भुगतान किया गया।
5. राम नरेश मिश्रा एवं नीरू मिश्रा, भवन संख्या- 537B/5/P-29(KH-165,166)-CC कुल देय गृहकर रू0-87393/- जमा न करने के कारण भवन को सील किया गया।
6. देवी प्रसाद विश्वकर्मा, भवन संख्या-643/257 सीतापुर रोड पूर्व रू0 72,576 बकाये के सापेक्ष रू० 20,000 आंशिक भुगतान किया गया।
7. पूनम गुप्ता, भवन संख्या-641/046/27-सीसी केशव नगर कुल देय गृहकर रू0 67348 बकाया सीलिंग के दौरान भवन स्वामी द्वारा आपत्ति दर्ज करायी गयी।
8. रफीकुन निशां, भवन संख्या 610/1573 बकाया सीलिंग के दौरान भवन स्वामी द्वारा आपत्ति दर्ज करायी गयी।
उपरोक्त भवनों का मौके पर भुगतान न होने के कारण सिलिग की कार्यवाही की गयी तथा आंशिक भुगतान के रूप में रु. 85,000 /- जमा कराया गया।
आज की कुर्की/सीलिंग कार्यवाही अभियान में आंशिक भुगतान के रूप में कुल 1,91,245 की धनराशि वसूल की गयी।