लखनऊ : (मानवी मीडिया) पटना के कुख्यात उज्जवल गैंग का सकिय सदस्य एवं थाना सिगोडी, पटना बिहार के मु०अ०सं० 118/24 में वांछित कुख्यात अपराधी फैजल उर्फ किटटू जनपद गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार। दिनांक: 24-10-2024 को एस०टीएफ०एफ० उत्तर प्रदेश को पटना के कुख्यात उज्जवल गैंग का सक्रिय सदस्य एवं थाना सिगोडी, पटना बिहार के मु0अ0सं0 118/24 धारा 115 (2), 117(2), 118(2), 109(1), 352/53(5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के अभियोग में वांछित रू0 25,000/- के पुरस्कार घोषित अपराधी फैजल उर्फ किटटू को जनपद गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
अभियुक्त का विवरणः-
फैजल उर्फ किटटू पुत्र कसमुदीन निवासी ग्राम नौबतपुर जनपद पटना बिहार ।
गिरफ्तारी का दिनांक समय/स्थानः-
दिनांक 24-10-2024 समय 09:30 बजे, ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न टीमों / इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में श्री राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० फील्ड इकाई, नोएडा के निर्देशन एवं श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस०टी०एफ० के नेतृत्व में उप निरीक्षक अक्षय पी० के० त्यागी द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
एसटीएफ बिहार द्वारा थाना सिगोडी, पटना बिहार के मु0अ0सं0 118/24 में वांछित रू० 25,000/- के पुरस्कार घोषित अपराधी फैजल उर्फ किटटू के गिरफ्तारी हेतु आवश्यक सहयोग माँगा
गया था। जिस पर उप निरीक्षक अक्षय पीके त्यागी के नेतृत्व में टीम द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। इस दौरान ज्ञात हुआ कि अपराधी फैजल उर्फ किटटू आई ब्लाक बीटा-2 ग्रेटर नोएडा में मदर डेरी के पास खड़ा हुआ है। जिस पर एसटीएफ उ०प्र० टीम द्वारा बिहार एसटीएफ को साथ लेकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अभियुक्त फैजल उर्फ किटटू को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त फैजल उर्फ किटटू ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 21 साल है। उसके गाँव के रहने वाले बीकू के माध्यम से वर्ष 2020 में उसकी जान पहचान एवं मुलाकात पटना बिहार के कुख्यात अपराधी एवं सरगना उज्जवल से हुई थी और तभी से वह गैंग के सरगना उज्जवल के लिए काम करने लगा था। उज्जवल और उसका गैंग पटना व अन्य क्षेत्रों में रंगदारी मागने के लिए कुख्यात था और रंगदारी न देने पर अपना भय दिखाने के लिए हत्या एवं हत्या के प्रयास करते थे। वर्तमान में कुख्यात अपराधी उज्जवल, पटना की बेउर जेल में बन्द हैं। अभियुक्त फैजल उर्फ किटटू द्वारा कुख्यात अपराधी उज्जवल के कहने पर ही पटना में कई लोगों से रंगदारी मांगी गयी थी और न देने पर उनको अपना भय दिखाने के लिए लोगों के ऊपर गोली भी चलायी गई थी। इसी प्रकार अभियुक्त फैजल उर्फ किटटू ने अपने साथी बीकू के साथ मिलकर वर्ष 2019 में सलोनी स्वीट्स,
2पटना के मालिक से भी रंगदारी मांगी गयी थी, रंगदारी न देने पर बीकू के साथ मिलकर उसके मालिक पर गोली भी चलाई गयी थी, जिसमें सम्बन्ध में थाना बिहटा पर मु०अ०सं० 349/19 धारा 385/387/307/120बी भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ था और इस अभियोग में अभियुक्त फैजल उर्फ किटटू जेल गया था और लगभग 03 साल तक जेल में रहा था। जेल से छूटने के उपरान्त वर्ष 2023 में अभियुक्त फैजल उर्फ किटटू, ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर में आकर छिपकर रहने लगा था। अगस्त वर्ष 2024 में पटना बिहार गया था तो वहाँ पर अपनी नानी के घर सिगोडी, जहाँ पर उसके मामा और गाँव के मुखिया के मध्य झगडा हुआ था और इस झगडे में अभियुक्त फैजल उर्फ किटटू ने मुखिया के सिर में गोली मारी थी जिससे मुखिया बुरी तरह घायल हो गया था. इस जघन्य घटना के सम्बन्ध में दिनांक 27-08-2024 को थाना सिगोडी पर अभियुक्त फैजल उर्फ किटटू के विरूद्ध मु०अ०सं० 118/24 धारा 115 (2), 117(2), 118(2), 109(1), 352/53 (5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ है और इसी अभियोग में अभियुक्त फैजल उर्फ किटटू वांछित चल रहा था
गिरफ्तार अभियुक्त फैजल उर्फ किटटू को थाना सिगोडी एवं एसटीएफ पटना पुलिस के साथ थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर पर लाकर मु०अ०सं० 118/24 धारा 115(2), 117(2), 118(2), 109(1), 352/53 (5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट थाना सिगोडी, पटना के अभियोग में दाखिल किया गया तथा अग्रेत्तर वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
प्रिय पाठक गण मानवी मीडिया समाचार पत्र एवं वेबसाइट ( पोर्टल)के माध्यम से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने एवं प्रचार प्रसार को जनमानस तक पहुंचाने के लिए दीपावली पर्व पर विज्ञापन अथवा शुभकामनाएं देने के लिए सम्पर्क करें 9838476221