UPSTF ने अन्तर्राज्यीय असलहा तस्करी करने वाले को जौनपुर से किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 28, 2024

UPSTF ने अन्तर्राज्यीय असलहा तस्करी करने वाले को जौनपुर से किया गिरफ्तार

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राज्यीय शातिर असलहा तस्करी करने वाले गिरोह का सदस्य एवं थाना वसई जिला थाणे (महाराष्ट्र) से वांछित अभियुक्त देवा प्रजापति जौनपुर से गिरफ्तार।

दिनांक 27-10-2024 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को थाना वसई जिला थाणे (महाराष्ट्र) पर  पंजीकृत मु0अ0सं0 174/2024 धारा 3/25(1)(बी) आर्म्स एक्ट व 37(1)/135 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट में वांछित शातिर असलहा तस्कर देवा प्रजापति को जनपद जौनपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।  

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

देवा प्रजापति पुत्र अजय प्रजापति निवासी नेवादा मुफलिसपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर। 

बरामदगीः-

1- 01 अदद पिस्टल (09एम0एम0) 

2- 02 अदद जिन्दा कारतूस (09एम0एम0)

3- 01 अदद मोबाइल फोन। 

गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः-

उसरा बाजार के पास थाना बदलापुर जनपद जौनपुर। दिनांक 27-10-2024 

थाना वसई जिला थाणे (महाराष्ट्र) पर  पंजीकृत मु0अ0सं0 174/2024 धारा 3/25(1)(बी) आर्म्स एक्ट व 37(1)/135 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसमें वांछित अभियुक्त जावेद खान को दिनांक 24-07-2024 को मीरा भयन्दर वसई विरार (थाणे) पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के आधार पर असलहा तस्कर देवा प्रजापति का नाम प्रकाष में आया था, जिसके गिरफ्तारी हेतु मुम्बई पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा था तथा एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेष से आवष्यक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया। जिसके अनुक्रम में श्री शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 वाराणसी के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षक श्री अमित श्रीवास्तव एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। 

दिनांक 27-10-2024 को उ0नि0 अंगद सिंह यादव, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित कर मीरा भयन्दर वसई विरार (थाणे) पुलिस के साथ जनपद जौनपुर में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी, कि विश्वस्त सूत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि शातिर असलहा तस्कर देवा प्रजापति उसरा बाजार के पास मौजूद है, यदि शीघ्रता की जाय तो पकडा जा सकता है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी टीम व मीरा भयन्दर वसई विरार (थाणे) पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर देवा प्रजापति उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।  

गिरफ्तार अभियुक्त देवा प्रजापति ने पूछताछ में बताया कि उसका अवैध असलहा तस्करी का एक गिरोह है, जो मुम्बई के असलहा तस्करों को उत्तर प्रदेष से असलहा सप्लाई करता है। नीरज मौर्या, अमित निषाद व दीपक निषाद निवासी जनपद जौनपुर व उत्तर प्रदेष के अन्य जनपदों के असलहा तस्करों से असलहा खरीदकर महाराष्ट्र के असलहा तस्करों को प्रति असलहा 50-60 हजार रूपये में बेचता था। पूर्व में भी कई बार मुम्बई में असलहा सप्लाई कर चुका है। गिरोह का सक्रिय सदस्य जावेद खान को गिरफ्तार किया गया था एवं अन्य 05 तस्करों को 08 असलहा के साथ मुम्बई पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 

उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त देवा प्रजापति को मा0 न्यायालय जौनपुर के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त करने की विधिक कार्यवाही महाराष्ट्र पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

प्रिय पाठक गण मानवी मीडिया समाचार पत्र एवं वेबसाइट ( पोर्टल)के माध्यम से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने एवं प्रचार प्रसार को जनमानस तक पहुंचाने के लिए दीपावली पर्व पर विज्ञापन अथवा शुभकामनाएं देने के लिए सम्पर्क करें 9838476221

Post Top Ad