लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स, ने हत्या की घटना को अंजाम देने की योजना का पर्दाफाश, हत्या की घटना को विफल करते हुए 03 अभियुक्तों को असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 23-10-2024 को एस०टी०एफ०, उ०प्र० को जनपद जौनपुर थाना क्षेत्र सिकरारा अन्तर्गत हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे 03 व्यक्तियों को हत्या की घटना को अंजाम देने से पूर्व ही गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- सुनील उपाध्याय उर्फ ओम उपाध्याय पुत्र गंगदेव उपाध्याय नि० ताहिरपुर, थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर।
2- सुशील सरोज पुत्र श्याम बिहारी सरोज नि० ताहिरपुर, थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर।
3- मुकेश उर्फ जयहिन्द पुत्र भरत राम नि० नि० ताहिरपुर, थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर।
बरामदगीः-
1- 01 अदद तमन्चा 315 बोर।
2- 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
3- 01 अदद तमन्चा 12 बोर।
4- 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर।
5- 01 अदद मोटर साइकिल टीवीएस स्पोर्ट यूपी 62 बीवाई 4210
6- 01 अदद मोटर साइकिल डीलक्स यूपी 62 सीएल 2948
7- 8- रू0 2500/- नगद 02 अदद मोबाइल फोन।
गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थानः-
दिनांक 23-10-2024 को समय 19.35 बजे। कमलेश पाठक के दुकान के सामने सुजानगंज रोड सिकरारा, जनपद जौनपुर।
एसटीएफ उ०प्र० को विगत काफी दिनों से फरार / पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय गिरोह का आपराधिक घटनाएँ कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री संजीव कुमार दीक्षित, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
उपनिरीक्षक प्रताप नारायण सिंह के नेतृत्व में उ०नि० विनोद कुमार सिंह, मु०आ० सरोज अवस्थी, राकेश शर्मा, मुकेश प्रजापति चालक विष्णु कुमार सिंह की एक टीम आपराधिक अभिसूचना संकलन हेतु जनपद जौनपुर में भ्रमणशील थी, इस दौरान ज्ञात हुआ कि किसी व्यक्ति की हत्या करने के लिए योजना बना रहे 03 व्यक्ति सिकरारा बाजार में मौजूद है, प्राप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर कमलेश पाठक के दुकान के सामने सुजानगंज रोड सिकरारा, जनपद जौनपुर से 03 व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ में अभियुक्त सुनील उपाध्याय ने बताया कि संजय सिंह की पत्नी का सम्बन्ध बाबी उर्फ सैफ से है। संजय की जमीन कमलेश पाठक ने खरीद लिया था। जिस पर बाबी उर्फ सैफ द्वारा उक्त खरीदी हुई जमीन को वापस करने का दबाब बनाया जा रहा था और साथ ही जान से मारने धमकी भी दी जा रही थी। जिसके सम्बन्ध में लगभग एक वर्ष कमलेश पाठक द्वारा बाबी उर्फ सैफ, संजय सिंह की पत्नी के खिलाफ थाना सिकरारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। इसी रंजिश को लेकर बाबी उर्फ सैफ ने सुनील उपाध्याय से मिलकर कमलेश पाठक की हत्या करने की योजना बनाई। इस घटना को अंजाम देने के लिए 12 लाख रूपये में बात तय हुई। सुनील उपाध्याय को बाबी उर्फ सैफ ने असलहा उपलब्ध कराया। जिसके बाद सुनील उपाध्याय ने सुशील सरोज और मुकेश को इस घटना को अंजाम देने के लिए तैयार किया। इस घटना को अंजाम देने के लिए कमलेश पाठक के सीमेन्ट की दुकान पर जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर में मु0अ0सं0 266/2024 धारा 3(5)/55/61(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
सुनील उपाध्याय का ज्ञात अपराधिक इतिहास निम्नवत हैः-
1- मु०अ०सं० 38/2012 धारा 110जी सीआरपीसी थाना सिकरारा, जौनपुर।
2- 3- मु०अ०सं० 598/2014 धारा 302, 394 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा, जौनपुर। मु0अ0सं0 601/2015 धारा 3(1) गै०एक्ट थाना सिकरारा, जौनपुर।
प्रिय पाठक गण मानवी मीडिया समाचार पत्र एवं वेबसाइट ( पोर्टल)के माध्यम से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने एवं प्रचार प्रसार को जनमानस तक पहुंचाने के लिए दीपावली पर्व पर विज्ञापन अथवा शुभकामनाएं देने के लिए सम्पर्क करें 9838476221