UPSTF ने 65 लाख मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 तस्कर को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 9, 2024

UPSTF ने 65 लाख मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 तस्कर को किया गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 तस्कर 2 क्यंूटल 51 क्रिग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार।

दिनांक 09-10-2024 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों को 2 कुंटल 51 किग्रा0 गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 65 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1-राहुल पाल पुत्र राजाराम पाल, निवासी गोहानी, थाना आशापुर, देवसर जनपद प्रतापगढ़।

2-प्रिंस कुमार पुत्र रामनाथ पटेल, निवासी मौली जागरण, विकास नगर चण्डीगढ़

बरामदगीः-

1. 2 कुंटल 51 किग्रा0 गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 65 लाख रूपये) 

2. 02 अदद एटीएम कार्ड।

3. 02 अदद पेन कार्ड

4. 01 अदद आधार कार्ड।

5. 01 अदद निर्वाचन कार्ड।

6. 03 अदद मोबाइल फोन।

7. 01 अदद ट्रक (ट्रक नं0-सीएच 01 टीसी 8976)। 

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-

स्थानः बांदा तिराहा कस्बा कवरई जनपद महोबा। दिनांक 09-10-2024 समय 09.30 प्रातः।

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदांे में मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री सत्यसेन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0, लखनऊ के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 मुख्यालय में एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। 

अभिसूचना संकलन के क्रम में निरी0 श्री प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह यादव, मु0आ0 प्रभात कुमार, मु0आ0 विजेन्द्र नाथ राय, की टीम जनपद महोबा में मौजूद थी। इस दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कुछ व्यक्ति विशाखापटनम से अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लेकर चण्डीगढ़ जाने वाले है, यदि शीघ्रता किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विष्वास कर, एन0सी0बी0/स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए, साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहँुच कर, चेकिंग करने लगे। कुछ समय पश्चात मुखबिर द्वारा बताया हुआ ट्रक आता दिखायी दिया जिसे रोककर चेक किया गया तो उक्त ट्रक से 2 कुंटल 51 किग्रा0 गांजा बरामद हुआ तथा ट्रक में बैठे दोनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुयी।  

गिरफ्तार अभियुक्तों नेे संक्षिप्त पूछताछ पर बताया कि यह अवैध मादक पदार्थ (गांजा) इन लोगों द्वारा विशाखापटनम से लाकर चण्डीगढ़ के रामबरन पटेल उर्फ नेता पुत्र दुखीराम निवासी भाटीखुर्द थाना आसेपुर देवसरा प्रतापगढ़ जो कि वर्तमान समय में चण्डीगढ़ में रहता है, को देते है यह दोनो रामबरन पटेल के लिए ही काम करते है। यह ट्रक भी रामबरन पटेल का ही है। विशाखापटनम में यह मादक पदार्थ गांजा लोड करवाने का कार्य रामबरन के पुत्र मुकेश द्वारा कराया जाता है। यह कार्य काफी वर्षो से कर रहे है। इस कार्य से ही इनका जीवन यापन किया जाता है।

  गिरफ्तार अभियुक्त राहुल पाल द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा जो भी खाने पीने व टोल टैक्स का खर्च होता है वह रामबरन पटेल द्वारा मेरे खाते में भेज दिया जाता है और मेरे द्वारा ऑनलाइन पेमेंट कर दिया जाता है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व अग्रेतर कार्यवाही एन0सी0बी0 द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad