उ०प्र० के हापुड़ में डॉक्टर की लापरवाही, टांके लगाने के बाद सिर में छोड़ी दी सूई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 1, 2024

उ०प्र० के हापुड़ में डॉक्टर की लापरवाही, टांके लगाने के बाद सिर में छोड़ी दी सूई


उत्तर प्रदेश : (
मानवी मीडिया
हापुड़ जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां डॉक्टर ने एक युवती के सिर में टांके लगाने के बाद सर्जिकल सुई को युवती के सिर में छोड़ दिया. जब युवती टांगे लगने के बाद परिजनों के साथ घर पहुंची तो युवती के सिर में भयंकर दर्द होने लगा. इसके बाद परिजन युवती को प्राइवेट अस्पताल ले गए. इस दौरान जब प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने युवती के टांके खोलकर देखे तो वहां सूई थी. जिसे देखकर परिजन और डॉक्टर के होश उड़ गए. इस पूरे मामले में हापुड़ सीएमओ ने जांच बैठा दी है.

डॉक्टर नशे में था परिवार का दावा

युवती की मां ने बताया, ‘सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर शराब के नशे में था . उसने मेरी बेटी के सिर में टांके लगाने के बाद उसे घर भेज दिया. जब हम अपनी बेटी को घर लेकर आए तो उसके सिर में पहले से भी ज्यादा दर्द होने लगा. जैसे ही बेटी की हालत गंभीर होने लगी तो हम उसे एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गए. जहां पर डॉक्टरों ने जब पट्टी को खोलकर देखा तो बेटी के सिर के अंदर टांके लगाने वाली सूई थी. जिसकी वजह से बेटी के सिर में भयंकर दर्द हो रहा था.’ इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. पीड़ित किशोरी के परिवार का आरोप है कि डॉक्टर ने उनकी बेटी को ठीक से जांच नहीं किया और सुई को उसके सिर के अंदर छोड़ दिया. जब किशोरी की स्थिति खराब हुई, तो परिवार ने उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने सुई को निकाला.

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित परिजनों के मुताबिक, थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नानई में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी. जिसमें एक पक्ष के सियाकत खां की बेटी सितारा के सिर में डंडा लगने के कारण गंभीर चोट लग गई थी. पीड़िता को उपचार के लिए गढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया था.

Post Top Ad