लखनऊ (
मानवी मीडिया) श्री रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेन्ट, लखनऊ द्वारा आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन एक निजी होटल लखनऊ में किया गया जिसमें संस्थान के अधिशाषी
निदेशक व संस्थापक ई० पंकज अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह शिक्षण संस्थान अपनी स्थापना के गौरवशाली 25 वर्ष पूर्ण कर लिये है अतः संस्थान अपनी 25वीं वर्षगाँठ 'अनवरत' का भव्य आयोजन कर रहा है जो दिनांक 16 अक्टूबर 2024 से प्रारम्भ होकर 19 अक्टूबर 2024 तक सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इसमें कालेज में अध्ययनरत छात्र/छात्राएँ भाग लेंगे तथा साथ ही साथ कालेज के बहुत सारे पूर्व छात्र/छात्राएँ जो देश के विभिन्न शहरों एवं विदेशों में उच्च पदों पर आसीन है वे भी सम्मिलत होंगे। संस्थापक महोदय ने आगे बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दिनांक
19 अक्टूबर को बॉलीवुड मशहूर गायिका सुश्री शिल्पा राव की शानदार प्रस्तुति होगी।संस्थान के निदेशक प्रो० (डा०) भावेश कुमार चौहान ने अपने संबोधन में बताया कि इस परम पावन अवसर को यादगार एवं चिर स्थायी बनाने के लिए विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों- शास्त्रीय नृत्य शिव तांडव, महिषासुर मर्दिनी प्रस्तुति, कालेज डंप (कमेडी शो), फ्रेशर्स व डांडिया नाइट, महाभारत नाट्य मंचन, नृत्य प्रतियोगिता और फैकल्टी परफार्मेंस, टैलेंट हंट, स्टैंडअप कॉमेडी और बैन्ड परफार्मेन्स, पूर्व छात्रों का सम्मान आदि का भव्य आयोजन किया गया है।
उत्सव के प्रसंग और विषय वस्तु को ध्यान में रखकर सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी है। संस्थान के प्रधानाचार्य एवं मीडिया संयोजक डा० बॉबी डब्लू लॉयल ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस समारोह में संस्थान के उत्कृष्ट शिक्षा के अनवरत गौरवशाली इतिहास को दर्शाने का पूरा प्रयास किया गया है जो भावी छात्र-छात्राओं के लिए रोचक एवं प्रेरणाप्रद होगा।