सीएम योगी को मिला RSS का साथ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 27, 2024

सीएम योगी को मिला RSS का साथ


उत्तर प्रदेश : 
(मानवी मीडिया)  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा है कि हिंदू एकता सभी की भलाई के लिए आवश्यक है और धर्म, जाति और विचारधारा के नाम पर बांटने वाली ताकतों से सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी ‘‘बटेंगे तो कटेंगे’’ का वस्तुत: समर्थन किया.  होसबाले ने कहा कि यदि 'हम (हिन्दू समाज) जाति, भाषा या प्रांत के भेद से बटेंगे, तो निश्चित रूप से कटेंगे, इसीलिए हिन्दू समाज में एकता आवश्यक है.'  वह यहां दीनदयाल उपाध्याय गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र परिसर में आयोजित संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की द्विदिवसीय बैठक के समापन पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. 

उन्होंने कहा, 'यह केवल कह देने से ही नहीं होगा. इसके लिए प्रयत्न करने पड़ते हैं. हमें इसे आचरण में लाना पड़ता है. इसमें कोई दो मत नहीं हैं.'  होसबाले ने कहा, 'मुद्दा हिंदू एकता का है. वास्तव में, हम अक्सर कहते हैं कि जो लोग हिंदू विचार को भूल जाते हैं वे आपदा को आमंत्रित करते हैं, अपने परिवार, भूमि और पूजा स्थलों को खो देते हैं. भावना एक ही है. मुद्दा समाज में एकता है. (समाज एकात्मता से नहीं रहेगा तो.. इतिहास कहता है.. हम तो कहते हैं जब जब हिंदू भाव को भूले आई विपदा महान भाई टूटे, धरती खोई मिटे धर्म संस्थान. ये हमारा गीत है... तो उसको आजकल की भाषा में आपने जो कहा हो सकता है. मुद्दा क्या है, समाज की एकता.' 

मथुरा के मामले में अयोध्या जैसा कुछ करने की जरूरत नहीं: संघ

उन्होंने कहा कि हिंदू एकता आरएसएस की प्रतिज्ञा है. उन्होंने कहा, 'संघ समाज की आवाज को दर्शाता है. हिंदू एकता सभी की भलाई, वैश्विक खुशी और शांति के लिए है. हमारी सुरक्षा और विश्व सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए हिंदू एकता महत्वपूर्ण है. इसलिए हम हिंदू एकता का समर्थन करते हैं और इस पर कोई दो राय नहीं है.'  मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह के विवाद के बारे में उन्होंने कहा कि यह मुद्दा फिलहाल अदालत में लंबित है और 'हमें उम्मीद है कि अदालत जल्द ही इस मुद्दे को सुलझाएगी.'  उन्होंने कहा कि इस मामले में अयोध्या जैसा कुछ करने की जरूरत नहीं है और लोगों को न्यायपालिका पर भरोसा रखना चाहिए

प्रिय पाठक गण मानवी मीडिया समाचार पत्र एवं वेबसाइट ( पोर्टल)के माध्यम से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने एवं प्रचार प्रसार को जनमानस तक पहुंचाने के लिए दीपावली पर्व पर विज्ञापन अथवा शुभकामनाएं देने के लिए सम्पर्क करें 9838476221

Post Top Ad