दिल्ली : (मानवी मीडिया) मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आवास छोड़ दिया था, जिसके बाद वहां वर्तमान सीएम आतिशी मार्लेना को शिफ्ट होना था. हालांकि सीएम आतिशी के सीएम आवास में शिफ्ट होने से पहले ही बुधवार को पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की एक टीम ने सरकारी इमारत में ताला लगाकर उसे सील कर दिया है.
दिल्ली सीएमओ का दावा है कि दिल्ली एलजी ने मुख्यमंत्री आतिशी का सारा सामान मुख्यमंत्री आवास से हटवा दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) का दावा है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को उनके सरकारी आवास में जाने के एक दिन बाद ही वहां से निकाल दिया गया है.दिल्ली सीएम आवास को लेकर आप (AAP) और केंद्र सरकार के बीच एक नई सियासत शुरू हो गई है.
बुधवार को PWD अधिकारियों का कार्रवाई के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय ने दावा किया कि उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने ‘भाजपा के इशारे पर’ आधिकारिक घर से आतिशी का सामान ‘जबरन हटा दिया’. हालांकि अभी तक एलजी ऑफिस से इन आरोपों को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. दिल्ली सीएमओ ने अपने आरोप में कहा, ‘देश के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री आवास खाली कराया गया. भाजपा के इशारे पर उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री आतिशी का सामान जबरन सीएम आवास से हटा दिया.’