NCR में बसेगा नया शहर, योगी सरकार ने दी मंजूरी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 24, 2024

NCR में बसेगा नया शहर, योगी सरकार ने दी मंजूरी


दिल्ली : (
मानवी मीडियादिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द एनसीआर में एक नया शहर बसाने जा रही है. इस शहर काफी हाईटेक होगा. इस शहर का नाम होगा राया अर्बन सेंटर और इसे मथुरा में राया के पास यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे बसाया जाएगा. योगी सरकार ने राया अर्बन सेंटर के मास्टर ब्लान 2031 को मंजूरी दे दी है. इस प्रोजेक्ट से दिल्ली एनसीआर के अलावा मथुरा, आगरा, अलीगढ और आसपास के जिले के लोगों को भी फायदा होगा. इस प्रोजेक्ट का एक मकसद पर्यटन को बढ़ावा देना भी है.

कितना बड़ा होगा शहर

राया अर्बन सेंटर करीब 11633 हेक्टेयर में बसाया जाएगा. यह यमुना एक्सप्रेस वे के दोनों किनारों पर 2 से 3 किलोमीटर के भीतर बनाया जाएगा. पहले इस शहर को करीब 9 हजार हेक्टेयर में बसाया जाना था, लेकिन बाद में इसमें करीब 2 हजार हेक्टेयर का विस्तार कर दिया गया.

क्या-क्या होंगी सुविधाएं

यह एक हाईटेक सिटी होगी. इसमें रिहायशी मकान और उद्योग दोनों होंगे. वहीं इससे दिल्ली एनसीआर और मथुरा में मौजूद पर्यटन स्थलों को भी बढ़ावा मिलेगा. कुल प्रोजेक्ट में से 1520 हेक्टेयर भूमि पर्यटन प्रोजेक्ट के लिए रिजर्व की गई है.

Post Top Ad