लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ के KGMU के सर्जिकल ऑनकॉलजी विभाग की बेहद प्रशंसनीय पहल-
पूरे विश्व में अक्टूबर महीने औसतन कैंसर जागरूकता महीने के रूप में मनाया जाता है.
इसी उपलक्ष्य में आज सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग ने महिलाओं में स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता के लिए KGMU शताब्दी 2 मैं एक कार्यक्रम का आयोजन किया.
इस कार्यक्रम में डॉक्टर विजय कुमार (HOD) ने स्तन कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में जागरूक किया और डॉक्टर नसीम अख़्तर ने समय पर उपचार के लिए प्रोत्साहित किया इस अवसर पर डॉक्टर मृणालिनी ने ब्रेस्ट का स्वयं परीक्षण के बारे में भी जानकारी दी डॉक्टर सुधीर ने इस अवसर पर ग़रीब मरीज़ों के लिए मुफ़्त इलाज की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉक्टर विजय कुमार (HOD) ने यह भी बताया कि विभाग 28/29/30 अक्टूबर को यानी टीम दिन 11 से 12 बजे के बीच शताब्दी फ़ेस २२ के तीसरे तल पर महिलाओं के स्तन कैंसर जागरूकता और स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई हैं
प्रिय पाठक गण मानवी मीडिया समाचार पत्र एवं वेबसाइट ( पोर्टल)के माध्यम से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने एवं प्रचार प्रसार को जनमानस तक पहुंचाने के लिए दीपावली पर्व पर विज्ञापन अथवा शुभकामनाएं देने के लिए सम्पर्क करें 9838476221