IIT BHU रेपकांड पर बड़ी कार्रवाई, 330 दिन बाद 13 स्टूडेंट्स हुए निलंबित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 2, 2024

IIT BHU रेपकांड पर बड़ी कार्रवाई, 330 दिन बाद 13 स्टूडेंट्स हुए निलंबित


उत्तर  प्रदेश : (मानवी मीडिया
आईआईटी बीएचयू रेप कांड में विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. इस घटना के विरोध में बयानबाजी करने वाले 13 स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निलंबित किया है. इनमें आइसा और एनएसयूआई के छात्र शामिल हैं. घटना के करीब 330 दिन बाद जांच कमिटी की रिपोर्ट के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. दरसअल, आईआईटी बीएचयू रेप कांड के बाद आइसा और एनएसयूआई के स्टूडेंट्स बीएचयू सिंह द्वार पर प्रदर्शन कर रहे थे. 

इस प्रदर्शन के दौरान रेप कांड को लेकर पॉलिटिकल बयानबाजी के बाद मामला बिगड़ गया और फिर बीएचयू सिंह द्वार पर ही आइसा और एबीवीपी के स्टूडेंट्स भीड़ गए. इस घटना में एबीवीपी के मेघा मुखर्जी समेत कई स्टूडेंट्स घायल हुए. जिसके बाद मामले में लंका थाने एफआईआर भी दर्ज हुई थी. एबीवीपी के मेघा मुखर्जी के शिकायत के करीब 330 दिन बाद अब 13 स्टूडेंट्स को निलंबित किया गया है. विश्वविद्यालय की ओर से जारी ऑर्डर के मुताबिक इस मामले में आकांक्षा, इप्शिता, चंदा यादव, उमेश यादव, अनुरति, सिद्धि, अमित और अमन को 30 दिन के लिए निलंबित किया गया है.

Post Top Ad