बाड़मेर : (मानवी मीडिया) जिस दिन से आईएएस अधिकारी टीना डाबी बाड़मेर कलेक्टर बनीं है उसी दिन से वह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन सबसे ज्यादा वह बाड़मेर में सफाई अभियान चलाने को लेकर सुर्खियों में है।दरअसल, इन्होंने बाड़मेर में ..नवो बाड़मेर.. अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत ही शहर की सफाई और नालों की व्यवस्था सुधारने की पहल की गई है।
टीना डाबी पर चढ़ा सफाई का जुनून
इस अभियान की मॉनिटरिंग के लिए टीना डाबी खुद रोजाना फील्ड में जा रही है। और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक कर रही है। यदि बार.बार हिदायत देने के बाद भी कोई नहीं मानता तो उसके चालान की कार्रवाई की जाती है। रोजाना कलेक्टर को फील्ड में देखकर अब बाड़मेर के लोग भी इस मामले में काफी जागरूक हो चुके हैं। उन्होंने स्वयं ही अपने घरों और प्रतिष्ठानों के बाहर सफाई रखना शुरू कर दिया है।इस अभियान के तहत पार्किंग का भी काफी ध्यान रखा जा रहा है। इस अभियान में जिला प्रशासन के साथ.-साथ सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर परिषद सहित कई विभाग शामिल है।
दिवाली पर बाड़मेर शहर सबसे ज्यादा चमकेगा
डाबी का कहना है कि इस साल दिवाली पर बाड़मेर शहर भी प्रदेश के बड़े शहरों की तरह चमकेगा। इसे लेकर ही हम लगातार तैयारियां कर रहे हैं। आपको बता दें कि कलेक्टर टीना डाबी 2016 बैच की आईएएस अधिकारी है। उनके प्रति प्रदीप गवांडे है। जो वर्तमान में जालौर जिला कलेक्टर के पद पर पदस्थापित है।