उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) IAS अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल हमेशा चर्चाओं में रहती हैं. दुर्गा शक्ति नागपाल की सख्ती कुछ ऐसी है कि बड़े-बड़े गुंडे, बदमाश और माफिया इनसे खौफ खाते हैं. मौजूदा वक्त में दुर्गा शक्ति नागपाल लखीमपुर खीरी जिले की डीएम हैं. इस बीच दुर्गा शक्ति नागपाल को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
बता दें कि जब दुर्गा शक्ति नागपाल बांदा की डीएम थीं तब उन्होंने बांदा को पानी की कमी से पानी की अधिकता वाले जिले में बदलने का मिशन चलाया था. अब इसके लिए उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों अवॉर्ड मिला है. भ्रष्टाचार के खिलाफ निडर होकर कार्रवाई करने के लिए दुर्गा शक्ति नागपाल पिछली उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निलंबन का सामना करना पड़ा. मगर वर्तमान योगी आदित्यनाथ सरकार ने बांदा जिले के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) के रूप में उन्हें बहाल कर दिया था. फिलहाल, दुर्गा शक्ति नागपाल लखीमपुर जिले में तैनात हैं.