पूर्व आईजी DK Panda से 381 करोड़ रुपए की ठगी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 29, 2024

पूर्व आईजी DK Panda से 381 करोड़ रुपए की ठगी


प्रयागराज : (
मानवी मीडिया)  पूर्व आईपीएस अधिकारी डी के पंडा दूसरी राधा के साथ 381 करोड़ की ठगी करने का मामला सामने आया है। दूसरी राधा बनकर नौकरी से इस्तीफा देने वाले अधिकारी ने धूमनगंज थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है। बतादेंकि मूल रूप से उड़ीसा निवासी डीके पंडा 1971 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं। उन्होंने अपनी नौकरी को छोड़कर दूसरी राधा बन गये थे।  2015 में दूसरी राधा का रूप त्याग के वह कृष्णानंद बन गए। 

वह धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतमनगर मोहल्ले में रहते हैं। पूर्व आईपीएस अधिकारी डीके पंडा के साथ 381 करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आईपीएस पंडा के मुताबिक लंदन की एक कंपनी दबी उन्होंने ट्रेडिंग किया था और पैसे जुटाये थे। वह 3025 में ईश्वर के आदेश पर कृष्ण प्रिया यानी दूसरी राधा बन गये थे। इसके बाद वह 2015 में भगवान कृष्ण ने राधा का रूप त्यागने का आदेश दिया और वह राधा का रूप त्याग दिये। इसके बाद 2017 से वह बाबा कृष्णानंद बनकर भक्ति में सराबोर है।

Post Top Ad