नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) कोविड-19 वैक्सीन के साइड इफेक्ट की चर्चा काफी पहले से चल रही है। ऐसे कई सारे वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आए थे, जिसमें व्यक्ति काम करने या किसी पार्टी में डांस करने को दौरान आचान से उसे हार्ट अटैक आता है और व्यक्ति नीचे गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है। इस तरह के वीडियो को लेकर इंटरनेट पर दावा किय़ा जा रहा था कि कोविड वैक्सिनेशन के बाद से युवाओं में हार्ट अटैक की खतरा काफी तेजी से बढ़ी है। ऐसे में कोविड वैक्सिनेशन के साइड इफेक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी।
कोविड वैक्सिनेशन के साइड इफेक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर किए गए याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार यानी 14 अक्टूबर को याचिका को खारिज कर दी है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल से रक्त के थक्के जमने जैसे साइड इफेक्ट हो सकते हैं। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ ने याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया और कहा कि याचिका केवल सनसनी फैलाने का प्रयास है। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि अगर लोगों ने वैक्सीन नहीं ली होती तो क्या होता।