गोरखपुर : (मानवी मीडिया) माननीय केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 15 अक्टूबर, 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 08629 रांची-गोरखपुर उद्घाटन विशेष गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राँची स्टेशन पर माननीय सांसद महुआ माजी, माननीय विधायक सी.पी. सिंह, दक्षिण पूर्व रेलवे के वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिये राँची एवं गोरखपुर के मध्य साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के संचलन को स्वीकृति प्रदान की गई है। 15 अक्टूबर, 2024 मंगलवार को राँची स्टेशन से 08629 राँची-गोरखपुर उद्घाटन विशेष गाड़ी का शुभारम्भ कर निम्नवत चलाया जा रहा है। 08629 राँची-गोरखपुर उद्घाटन विशेष गाड़ी 15 अक्टूबर, 2024 को राँची से 11.30 बजे प्रस्थान कर मूरी से 12.50 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 13.50 बजे, चन्द्रपुरा से 14.30 बजे, धनबाद से 16.05 बजे, चित्तरंजन से 17.40 बजे, जामताड़ा से 17.57 बजे, मधुपुर से 18.35 बजे, जसीडीह से 19.05 बजे, झाझा से 20.10 बजे, किऊल से 21.00 बजे, मोकामा से 21.27 बजे, पटना साहिब से 22.25 बजे, पटना से 23.10 बजे, पाटलिपुत्र से 23.45 बजे, दूसरे दिन दिघवारा से 00.27 बजे, छपरा से 01.25 बजे, सीवान से 02.30 बजे, भटनी से 03.50 बजे तथा देवरिया सदर से 04.17 बजे छूटकर गोरखपुर 06.15 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी के 04, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, जनरेटर सह लगेजयान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।
गोरखपुर : (मानवी मीडिया) माननीय केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 15 अक्टूबर, 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 08629 रांची-गोरखपुर उद्घाटन विशेष गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राँची स्टेशन पर माननीय सांसद महुआ माजी, माननीय विधायक सी.पी. सिंह, दक्षिण पूर्व रेलवे के वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिये राँची एवं गोरखपुर के मध्य साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के संचलन को स्वीकृति प्रदान की गई है। 15 अक्टूबर, 2024 मंगलवार को राँची स्टेशन से 08629 राँची-गोरखपुर उद्घाटन विशेष गाड़ी का शुभारम्भ कर निम्नवत चलाया जा रहा है। 08629 राँची-गोरखपुर उद्घाटन विशेष गाड़ी 15 अक्टूबर, 2024 को राँची से 11.30 बजे प्रस्थान कर मूरी से 12.50 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 13.50 बजे, चन्द्रपुरा से 14.30 बजे, धनबाद से 16.05 बजे, चित्तरंजन से 17.40 बजे, जामताड़ा से 17.57 बजे, मधुपुर से 18.35 बजे, जसीडीह से 19.05 बजे, झाझा से 20.10 बजे, किऊल से 21.00 बजे, मोकामा से 21.27 बजे, पटना साहिब से 22.25 बजे, पटना से 23.10 बजे, पाटलिपुत्र से 23.45 बजे, दूसरे दिन दिघवारा से 00.27 बजे, छपरा से 01.25 बजे, सीवान से 02.30 बजे, भटनी से 03.50 बजे तथा देवरिया सदर से 04.17 बजे छूटकर गोरखपुर 06.15 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी के 04, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, जनरेटर सह लगेजयान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।