पेंसिल्वेनिया : (मानवी मीडिया) अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 करीब है। वहां के जनता को लुभाने के लिए प्रेसीडेंट के उम्मीदवार अलग-अलग तरकीबें अपना रहे हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं। इस कड़ी में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने फिलाडेल्फिया में अलग-अलग तरीके से चुनाव प्रचार करते नजर आए। अमेरिका में बीते रविवार को रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो सामने आया।
जिसमें अचानक वे फिलाडेल्फिया के मैकडॉनल्ड्स फ्रैंचाइज पहुंचे। जबकि उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अटलांटा में पूजा-अर्चना में भाग लिया। डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सफेद शर्ट और लाल टाई के ऊपर एक काले और पीले रंग का एप्रन पहने हुए वीडियो में नजर आए। उन्होंने वहां आलू को फ्राई भी किया। इसके बाद ट्रंप को फिलाडेल्फिया के बाहर मैकडॉनल्ड्स फ्रैंचाइजी की ड्राइव-थ्रू विंडो से अपने कुछ समर्थकों को फ्राइज देते हुए भी देखा गया।
वीडियो एक्स पर किया पोस्ट
इस मौके पर ट्रंप ने कहा कि मुझे यह काम पसंद है। मुझे यहां बहुत मजा आ रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट अपने आधिकारिक अकाउंट एक्स पर वीडियो भी पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा मैकडॉनल्ड्स में काम करना चाहता था।