(मानवी मीडिया) : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जूही परमार को शो 'कुमकुम' से असली पहचान मिली। हालांकि, इस शो से पहले उन्हें काम के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा। यहां तक कि उन्हें कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा। उन्हें लोगों ने इंडस्ट्री में पॉपुलर होने के लिए कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा था। उन दिनों जूही 17 साल की थीं और उन्होंने इसके लिए साफ मना कर दिया था जूही परमार ने कहा, मैं कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हूं। उन दिनों मेरी करियर की शुरुआत थी।
ऐसे में मुझे चैनल हेड ने टू-पीस बिकिनी पहनकर शूटिंग करने के लिए कहा था। कहा था- पॉपुलर होने के लिए आपको कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा। हालांकि, मैंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। मेरे इस जवाब को सुनकर चैनल हेड भड़क गए थे। इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर आप ऐसा नहीं करेंगी, तो क्या आपको लगता है कि आप इस इंडस्ट्री में टिक पाएंगी। जवाब में मैंने कहा कि मैं कॉम्प्रोमाइज नहीं करूंगी। अगर मैं इस इंडस्ट्री में नहीं टिक पाई तो मैं खुशी-खुशी घर चली जाऊंगी और फिर मैं यह कहकर वहां से चली गई।
इसके बाद मुझे कई शोज के ऑफर आने लगे और मैंने 2 साल के अंदर अपनी कमाई से गाड़ी तक खरीद ली। ऐसे उस शख्स को मुंहतोड़ जवाब भी मिल गया। आपको बता दें 2003 में जूही परमार ने मिस राजस्थान ब्यूटी पेजेंट जीता था। इसके बाद उन्होंने टीवी में अपना करियर शुरू करने का फैसला किया। फिर काफी स्ट्रगल के बाद वो शो Woh में नजर आईं। हालांकि, इस शो से उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली। इसके बाद उन्हें शो 'कुमकुम' में लीड रोल मिला और काफी फेम भी। इसके बाद उन्होंने 'चूड़ियां', 'शाहीन' और कई टीवी शोज में किया। आखिरी बार उन्हें वेब सीरीज 'ये मेरी फैमिली 2' में देखा गया था।