लखनऊ (मानवी मीडिया)शिक्षा अनुसंधान में डाटा विश्लेषण एवं व्याख्या* पर व्याख्यान आयोजित
शिक्षाशास्त्र विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय में 03 अक्टूबर 2024 को एक प्रेरणादायक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध शिक्षाविद् प्रो. एस.के. त्यागी(पूर्व विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष, शिक्षा संकाय ,देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर) ने अपनी उपस्थिति से छात्रों और शोधार्थियों को लाभान्वित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार के द्वारा प्रो. त्यागी के प्रतिष्ठित करियर और शिक्षा के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डालते हुए हुई।
इस व्याख्यान में शिक्षा अनुसंधान में डेटा विश्लेषण और व्याख्या नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने पर प्रकाश डाला गया।
प्रो. त्यागी ने अपनी चिर-परिचित शैली में हंसी, ज्ञान और गहन अंतर्दृष्टियों के साथ शिक्षण और सीखने की बदलती गतिशीलताओं पर भी प्रकाश डाला।इस व्याख्यान को विशिष्ट बनाने वाला मुख्य तत्व था प्रो. त्यागी द्वारा कहानी कहने की कला, जहाँ उन्होंने वास्तविक दुनिया के उदाहरणों का उल्लेख करते हुए, कठिन अवधारणाओं को सरल और रोचक ढंग से समझाया।
कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र ने वातावरण को और भी जीवंत बना दिया, जहाँ प्रतिभागियों ने उत्सुकतापूर्वक शिक्षा अनुसंधान में डेटा विश्लेषण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर प्रो. त्यागी के विचार मांगे। उनके गहन और चिंतनशील उत्तरों ने सीखने के अनुभव को और भी समृद्ध बना दिया।
कार्यक्रम का समापन प्रो. त्यागी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया, जिन्होंने नए विचारों की चिंगारी प्रज्वलित की और शैक्षणिक प्रथाओं को आगे बढ़ाने में उनके समर्पण के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
प्रो. एस.के. त्यागी द्वारा दिए गए व्याख्यान के दौरान, विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. श्रवण कुमार, डॉ. सुमित गंगवार, डॉ. सूर्य नारायण, डॉ. देवेंद्र कुमार सहित विभाग के छात्रों और शोधकर्ताओं की उपस्थिति रही।