मोहित पांडे मामले में कई नए खुलासे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 28, 2024

मोहित पांडे मामले में कई नए खुलासे


उत्तर  प्रदेश : (मानवी मीडिया
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने आज मोहित पांडे केस में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा कई स्तर पर गुनाह किया गया है.एक तो मोहित को 25 अक्टूबर को रात 10:00 बजे समर्पण अस्पताल के पास से थाने ले जाया गया, जिस संबंध में उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद काफी विलंब से थाने की जनरल डायरी में एंट्री की गई  साथ ही मोहित के बड़े भाई शोभाराम पांडे को भी थाने के लॉकअप में अवैध रखा गया था, जिन्हें मोहित की तबीयत खराब होने पर लोहिया अस्पताल तक ले जाया गया और मोहित की मौत की आधिकारिक जानकारी होने के बाद उसे तत्काल छोड़ने की जगह जबरदस्ती मेडिकल कराने और एसीपी गोमती नगर ऑफिस में जमानत कराने के नाम पर कई घंटे तक बैठाया गया. इसी तरह मोहित के शव को उसके घर लाने पर भी पुलिस वालों ने शव को बाहर ही रखा और उसके चोटों की फोटो लेने से मना कर दिया. अमिताभ और नूतन ठाकुर ने डीजीपी को पत्र भेज कर इन बिंदुओं को भी विवेचना में सम्मिलित करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा मात्र 10 लाख रुपए देने को पूरी तरह अपर्याप्त बताते हुए पीड़ित परिवार को कम से कम एक करोड़ रूपया और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है.

प्रिय पाठक गण मानवी मीडिया समाचार पत्र एवं वेबसाइट ( पोर्टल)के माध्यम से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने एवं प्रचार प्रसार को जनमानस तक पहुंचाने के लिए दीपावली पर्व पर विज्ञापन अथवा शुभकामनाएं देने के लिए सम्पर्क करें 9838476221

Post Top Ad