लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय ने एएमसी के जाबांज नायकों को श्रद्धांजलि दी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 7, 2024

लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय ने एएमसी के जाबांज नायकों को श्रद्धांजलि दी

लखनऊ (मानवी मीडिया)एएमसी सेंटर एवं कॉलेज की कमांडेंट तथा ओआईसी रिकॉर्ड्स और एएमसी के कर्नल कमांडेंट, लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम को रक्षा मंत्रालय, नौसेना, नई दिल्ली के एकीकृत मुख्यालय में महानिदेशक चिकित्सा सेवा (नौसेना) के रूप में नई नियुक्ति दी गई है ।

नई दिल्ली में महानिदेशक चिकित्सा सेवा (नौसेना) के रूप में कार्यभार ग्रहण करने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय ने 07 अक्टूबर 2024 को लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के युद्ध स्मारक 'श्रद्धांजलि' पर पुष्पांजलि अर्पित कर सेना चिकित्सा कोर के जाबांज नायकों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दे दी। 


तदोपरांत, लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय को नायक दीपक सिंह, वीर चक्र परेड ग्राउंड, एएमसी सेंटर और कॉलेज में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसमें आर्मी मेडिकल कोर के सैनिकों ने अपना सर्वश्रेष्ठ सटीक मार्च पास्ट, सैनिक अनुशासन एवं सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन किया। 


Post Top Ad