पंजाब : (मानवी मीडिया) अमृतसर में दो बच्चों की मां की बहादुरी के चर्चे हो रहे हैं। वो तीन नकाबपोश लुटेरों से अकेले ही भिड़ गई। तीनों ने उसके घर घुसने की कोशिश की, लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हें घर में घुसने नहीं दिया और अपना बहादुरी से बदमाशों को उल्टे-पांव वापस भेजने के लिए मजबूर कर दिया। उस समय घर पर महिला के अलावा उनके दो मासूम बच्चे ही थे। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।
महिला का पति उस वक्त अपने काम से बाहर गया था। पुलिस ने बाद में महिला की बहादुरी की प्रशंसा भी की। उधर, महिला का कहना है कि घटना के बाद से उनके बच्चे सदमे में आ गए हैं। मामला यूं है कि महिला ने अकेले ही तीन लुटेरों को अपने घर में घुसने से रोक दिया। इस दौरान महिला बदमाशों को भगाने और पड़ोसियों को मदद के लिए जोर से जोर से चिल्ला रही थी। बदमाशों ने पूरी ताकत से दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन महिला ने हिम्मत नहीं हारी। वो भी दरवाजे के दूसरे छोर से अपनी पूरी जान लगाकर डटी रही। नतीजा ये हुआ कि लुटेरे घर में घुसने में नाकाम रहे। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
घटना क्या हुई थी महिला मनदीप कौर के पति जगजीत सिंह जौहरी हैं। पुलिस को अंदेशा है कि इसी वजह से लुटेरों ने उनके घर को निशाना बनाया होगा। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे समय के अनुसार, लुटेरों ने सोमवार शाम को घर में सेंध लगाने का प्रयास किया था। मनदीप कौर ने बताया कि वह कपड़े सुखा रही थीं, तभी उन्होंने अपने घर के पास तीन नकाबपोश लोगों को देखा। जल्द ही, वे दीवार फांदकर मुख्य दरवाजे के पास पहुंच गए। वह तुरंत दरवाज़ा बंद करने के लिए दौड़ीं, लेकिन लुटेरे अंदर घुसने के लिए ज़ोर से धक्का देने लगे। सीसीटीवी फुटेज में कौर को पूरी ताकत से दरवाजा बंद करते हुए देखा जा सकता है। वहीं, लुटेरे दूसरे छोर से दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहे हैं। महिला किसी तरह दरवाजा बंद करने में कामयाब हो जाती हैं और फिर दरवाजे को मजबूती देने के लिए सोफा भी उसके आगे लगा देती है। इस दौरान मनजीत पड़ोसियों को मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाती रहती हैं। घटनाक्रम के कारण महिला के दोनों बच्चे काफी डरे हुए दिख रहे हैं।
दरवाजा बंद होने के बाद कौर मदद के लिए फ़ोन करती हुई दिखाई देती हैं और लगातार खिड़कियों की जांच करती हैं कि कहीं लुटेरे भागे या नहीं। घर में घुसने के दौरान लगे दो अन्य कैमरों में तीन लुटेरों को मुख्य दरवाजे को जोर से धक्का देते हुए देखा जा सकता है। मीडिया से बात करते हुए बहादुर कौर ने कहा कि इस घटना के बाद उसके बच्चे सदमे में हैं। उन्होंने कहा, "उन्हें (लुटेरों को) पकड़कर सजा दी जानी चाहिए।" मामले में जांच अधिकारी ए.के. सोही ने कहा कि वे लूट के प्रयास की जांच कर रहे हैं और अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।