उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को मिलेगा दो निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 25, 2024

उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को मिलेगा दो निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)आयुक्त खाद्य एवं रसद सौरभ बाबू ने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल प्रदान करने का निर्णय लिया है। योजना के प्रथम चरण में अक्टूबर से दिसंबर 2024 तथा द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च 2025 तक लाभार्थियों को दो रिफिल सिलेंडर निःशुल्क वितरित किए जाएंगे।

प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। सबसे पहले आधार प्रमाणित 1.08 करोड़ लाभार्थियों को यह निःशुल्क रिफिल प्रदान किया जाएगा। शेष लाभार्थियों के आधार प्रमाणन की प्रक्रिया भी तेजी से करवाई जा रही है, ताकि जैसे-जैसे वे प्रमाणित होते जाएं, उसी क्रम में उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जा सके।

योजना के तहत लाभार्थियों को प्रचलित उपभोक्ता दर पर पहले रिफिल सिलेंडर का भुगतान करना होगा, जिसके बाद सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी उनके आधार प्रमाणित बैंक खाते में ऑयल कंपनियों द्वारा ट्रांसफर की जाएगी। इस प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए राज्य स्तर पर प्रभावी प्रबंधन किया जा रहा है, ताकि हर पात्र लाभार्थी को समय पर योजना का लाभ मिल सके।

ऑयल कंपनियों द्वारा इस योजना के प्रचार-प्रसार हेतु व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। एलपीजी वितरकों के यहां फ्लैक्सी बोर्ड और होर्डिंग्स लगाकर लाभार्थियों को योजना की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, लाभार्थियों को टेलीफोन कॉल, हॉकर्स के माध्यम से सूचना और उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजे जाएंगे। इसके अलावा, जनपद स्तर पर बिक्री अधिकारियों और नोडल अधिकारियों की बैठक कर सभी आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।

जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से इस योजना की जानकारी को ग्राम पंचायत, विकास खंड और जनपद स्तर तक पहुँचाया जाएगा। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने के उद्देश्य से, सरकार इस योजना का व्यापक प्रचार करेगी, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

प्रिय पाठक गण मानवी मीडिया समाचार पत्र एवं वेबसाइट ( पोर्टल)के माध्यम से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने एवं प्रचार प्रसार को जनमानस तक पहुंचाने के लिए दीपावली पर्व पर विज्ञापन अथवा शुभकामनाएं देने के लिए सम्पर्क करें 9838476221


Post Top Ad