लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश डीजीपी साहब जरा ध्यान दें जरा बताएं कि पुलिस कब से सरकारी जमीन कब्जा कराने लगी ,मामला है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना जानकीपुरम क्षेत्र में बिठौली क्रॉसिंग के बगल में वन विभाग की जमीन कब्जा करवाने के संबंध में बिठौली क्रॉसिंग के बगल में वन विभाग की जमीन है जिसमे बाकायदा वन विभाग का बोर्ड भी लगा है जिसमें चेतावनी लिखी है कि अगर कोई जमीन कब्जा करता है तो यह एक गैर जमानती अपराध होगा लेकिन फिर भी वहां पर सरकारी वन विभाग की जमीन कब्जा की गई *इस मामले में वन विभाग का कहना है कि* संबंधित थाना जानकीपुरम इंस्पेक्टर से शिकायत की गई तो जानकीपुरम थाना इंचार्ज का कहना है की दुकान यही लगेगी आपको जहां शिकायत करना है करिए और दुकानें इंस्पेक्टर जानकीपुरम ने यहां पर लगवाई हैंतो आखिर कैसे जो कानून के रक्षक हैं वही कानून के भक्षक बन गए जहां एक तरफ अभी कुछ दिन पहले जानकीपुरम के अंदर जानकीपुरम पुलिस और नगर निगम की गाड़ियां अतिक्रमण के नाम पर गरीबों की झोपड़ियां तोड़ रही थी जहां गरीब तबके के इंसान रह रहे थे तो आखिर कैसे सरकारी जमीन एक जिम्मेदार कानून के रक्षक ने कब्जा करवा दी ऐसा वन विभाग का कहना है
विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है