भारत में जर्मनी के राजदूत का देसी अंदाज, नई कार में बांधी नींबू-मिर्ची - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 16, 2024

भारत में जर्मनी के राजदूत का देसी अंदाज, नई कार में बांधी नींबू-मिर्ची


नई दिल्ली : (मानवी मीडियाभारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। एकरमैन भारतीय परंपराओं और संस्कृति की भी तारीफ करते रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जर्मनी के राजदूत ने अपने ऑफिस के लिए नई इलेक्ट्रिक कार ली है। इस नई चमचमाती बीएमडब्ल्यू कार में बैठने से पहले एकरमैन ने इसमें ‘नींबू-मिर्ची’ बांधी और फिर नारियल भी फोड़ा। 

उनका यही वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया है। जर्मन राजदूत का यह वीडियो उनके ऑफिस के बाहर शूट किया गया है। इस वीडियो में जर्मन राजदूत  फिलिप एकरमैन अपनी नई इलेक्ट्रिक कार का उद्घाटन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सबसे पहले वो कार के ऊपर लगा कवर हटाते हैं फिर उसमें जर्मनी का राष्ट्रीय ध्वज लगाते हैं। इसके बाद वो ‘नींबू-मिर्ची’ को कार के रियर व्यू मिरर के चारों तरफ लपेट देते हैं। इसके बाद जर्मन राजदूत एक नारियल भी फोड़ते हैं। डिप्लोमैटिक ब्लू नंबर प्लेट पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर 27 CD1 लिखा दिख रहा है। 

फिलिप एकरमैन ने इस अवसर पर कहा, “जर्मनी और भारत आपसी साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। सर्दियों के समय में पर्यावरण प्रदूषण काफी ज्यादा हो जाता है। इसलिए मुझे लगा कि हमें पॉल्यूशन को कम करने में योगदान देना चाहिए। मैं एक इलेक्ट्रिक कार लेना चाहता था। मैंने इसके लिए अपने हेडक्वार्टर में बात की थी। थोड़े ही दिन बाद मेरी मांग को स्वीकार कर लिया गया। यह एक इलेक्ट्रिक कार है, 

जो प्रदूषण कम करती है।” जर्मनी के राजदूत का यह भारतीय अंदाज लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो सैकड़ों लोगों ने शेयर किया है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय परंपराओं का पालन करने पर अब कुछ लोगों के पेट दर्द शुरू हो जाएगा। कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि कार इलेक्ट्रिक लेकर आ रहे हैं और ‘नींबू-मिर्ची’ बांधकर स्वागत कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, स्वस्तिक भी बनाना चाहिए था। एक ने लिखा, देसी कल्चर, विदेशी मेहमान। वहीं एक अन्य ने लिखा नींबू-मिर्च इंटरनेशनल हो गया।

Post Top Ad