सीएम नीतीश के जिले नालंदा में बिजली विभाग की मनमानी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 24, 2024

सीएम नीतीश के जिले नालंदा में बिजली विभाग की मनमानी


बिहार : (मानवी मीडिया)
 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जनपद नालंदा में प्रीपेड स्मार्ट मीटर न लगाने का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ा है. विभाग ने करीब 90 घरों की बिजली काट दी है. इन लोगों ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया था. 

बता दें कि बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है. इसे लेकर जहां एक तरफ सियासी घमासान मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग लोगों को इस बात की जानकारी देते दिख रहा है कि स्मार्ट मीटर को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं, जो गलत है.

बिजली विभाग का कहना है कि इस मीटर से अधिक बिल नहीं आ रहा है.नालंदा जिले के बिंद प्रखंड के जहाना पंचायत के रामपुरबिगहा गांव में उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने पर बिजली विभाग ने लगभग 90 घरों की बिजली ही काट दी है, जिससे पूरा गांव अंधकार में डूब गया है. 

ग्रामीणों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. महिलाएं सुबह होते ही बर्तन लेकर हैंडपंप पर पानी भरने के लिए निकल जाती हैं. हैंडपंप पर महिलाएं लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करती हैं. गांव के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. 

वहीं अब जनवितरण दुकानों में केरोसिन के तेल भी नहीं मिलता है, जिससे लोग रोशनी की कोई व्यवस्था कर सकें. ग्रामीण जला हुआ डीजल डिब्बे में जलाकर रहने को मजबूर हैं. बिजली विभाग ने इन उपभोक्ताओं को साफ शब्दों में समझा दिया कि आपको हर हाल में स्मार्ट मीटर लगवाना ही होगा और अगर नहीं लगवाते हैं तो बिजली कनेक्शन भी काटा जाएगा.

Post Top Ad