(मानवी मीडिया) : एक्टर नागार्जुन ने कांग्रेसी नेता और तेंलगाना मंत्री सुरेखा कोंडा के खिलाफ मानहानि का मुकादमा दायर किया है। इस संबंध में नामपल्ली कोर्ट में शिकायत दी गई है। शिकायत में एक्टर ने दावा किया है कि मंत्री ने सार्वजनिक मंच का प्रयोग करते हुए मीडिया से बातचीत के दौरान शिकायतकर्ता और उनके परिवार के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की है। मंत्री सुरेखा कोंडा ने 2 अक्टूबर को एक कार्यक्रम के दौरान एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और एक्टर नागा चैतन्य के डिवोर्स से संबंधित मामले में टिप्पणी की थी। सुरेखा ने मीडिया को अपना बयान देते हुए दावा किया था
कि केटीआर के कारण कई एक्ट्रेसेस ने जल्दी शादी कर ली और इंडस्ट्री छोड़ दी। इस संबंध में सामंथा रुथ प्रभु ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सामंथा ने इंंस्टाग्राम पर एक स्टोरी में लिखा है कि एक महिला होना, बाहर निकलना और काम करना, चकाचौंध वाली एक ऐसी इंडस्ट्री में बने रहना जहां औरतों को महज एक प्रॉप की तरह देखा जाता है। प्यार में पड़नास और फिर उसमें टूटना। इसके बाद भी खड़े रहना और जिदंगी में आगे बढ़ना, इसके लिए काफी साहस की जरुरत पड़ती है। कोंडा सुरेखा गारु, मेरी यात्रा ने मुझे जो बनाया है, मुझे उस पर गर्व है।
मुझे उम्मीद है कि एक मंत्री होने के नाते आपके शब्दों का एक वजन होगा। मेरी आपसी अपील है कि किसी व्यक्ति की निजता को लेकर जिम्मेदार और सम्मानपूर्ण रहें। अभिनेता नागार्जुन ने भी मंत्री की टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। अभिनेता ने एक्स पर लिखा है कि ‘मैं माननीय मंत्री कोंडा सुरेखा के कमेंट्स की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति से दूर रहने वाले फिल्मी सितारों के जीवन का इस्तेमाल अपने विरोधियों की आलोचना करने के लिए न करें. कृपया अन्य लोगों की प्राइवेसी का सम्मान करें।