गाजियाबाद : (मानवी मीडिया) कोर्ट में मंगलवार को पुलिस ने वकीलों पर लाठी चार्ज कर दिया. बता दें कि वकीलों पर जिला जज के साथ बदसलूकी के आरोपों के बाद स्थिति बिगड़ गई, जिसके चलते पुलिस ने कोर्ट परिसर में लाठीचार्ज किया. इस घटना में कई वकील घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, बार एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारी एक मामले को लेकर जिला जज से मिलने पहुंचे थे, जहां माहौल गरमा गया. आरोप है कि वकीलों द्वारा जिला जज के साथ बदसलूकी की गई. आरोप यह भी है कि वकीलों ने तोड़फोड़ के साथ पथराव भी किया है.
तनावपूर्ण स्थिति को देख कई थानों की पुलिस को कचहरी में लगाया गया है. कोर्ट परिसर में पुलिस का लाठीचार्ज और वकीलों के साथ हाथापाई ने न्यायपालिका और सुरक्षा व्यवस्था के बीच संबंधों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इससे पहले भी न्यायालय परिसर में सुरक्षा की स्थिति और वकीलों की मांगों को लेकर विवाद होते रहे हैं. इस बार वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने अनावश्यक बल प्रयोग किया, जबकि पुलिस का दावा है कि माहौल को नियंत्रित करने के लिए यह आवश्यक था. मामले में जिला बार एसोसिएशन ने कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि न्यायपालिका की गरिमा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है.