बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले शूटर के फोन पर मिली फोटो से पुलिस हैरान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 19, 2024

बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले शूटर के फोन पर मिली फोटो से पुलिस हैरान


 मुंबई (मानवी मीडिया): एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी  की हत्या  के मामले में पुलिस  ने अभी तक नौ लोगों को गिरफ्तार  कर लिया है। वहीं एक शूटर और फरार साजिशकर्ता शुभम लोनकर  की तलाश जारी है। मुंबई क्राइम ब्रांच  ने शुभम लोनकर   के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है। मुंबई पुलिस  को शक है कि वह नेपाल भाग सकता है। इस बीच बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है। आरोपी स्नैपचैट एप  के माध्यम से एक-दूसरे से बात करते थे।

शूटर के फोन में मिली जीशान की फोटो

मुंबई पुलिस  हत्याकांड की गहनता से जांच कर रही है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग  से कनेक्शन की भी पड़ताल की जा रही है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या सलमान खान  की वजह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया है? सूत्रों ने बताया कि एक शूटर के फोन पर बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी की फोटो भी मिली है।

जीशान की यह फोटो शूटरों के हैंडलर ने स्नैपचैट से भेजी थी। हालांकि आरोपियों ने स्नैपचैट से संदेश को डिलीट कर दिया है। इस बीच जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता की मौत का राजनीतिकरण नहीं करने की अपील की। इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की।

बाबा सिद्दीकी  की हत्या के बाद शुभम लोनकर  ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से हत्या की जिम्मेदारी ली थी। उसने हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के होने की बात कही थी। पुलिस ने शुभम के भाई प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है। तीन महीने पहले बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश पुणे में रची गई थी। पुलिस के मुताबिक प्रवीण ने धर्मराज के माध्यम से शूटरों तक दो लाख रुपये की रकम पहुंचाई थी। आरोपियों ने कई बार बाबा सिद्दीकी की रेकी भी की थी।

Post Top Ad