नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) जम्मू कश्मीर में नई सरकार के गठन के बाद से आतंकी घुसपैठ तथा आतंकी हमलों में इज़ाफ़ा होता दिखाई दे रहा है। राष्ट्रपति शासन हटने के बाद से अब सीएम ही सुप्रीमो है और ज्यादातर फैसले लेने के लिए वें स्वतंत्र है। कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकी गतिविधियों का इनपुट सेना को लगातार मिल रहा है। ताज़ा घटना की बात करें तो कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों ने 7 लोगो की हत्या कर दी है, इनमे एक डॉक्टर भी शामिल है।
इस हमले की जिम्मदारी आतंकी संगठन लश्कर ए तैय्यबा द्वारा लिए जाने की बात सामने आई है, इसके बाद सेना ने क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। कश्मीर में कायम शांति चुनाव के बाद खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है। आतंकियों द्वारा की जा रही हत्याए टारगेट किलिंग जैसे पैटर्न की ओर इशारा कर रही है, हालांकि सुरक्षा एजेंसियो द्वारा हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है। गांदरबल में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर ने ली है, जिससे यह साफ हो गया है कि कश्मीर में अब आतंक परस्त ताकतें फिर से सर उठाने लगी है। सेना ने अपने सर्च अभियान के दौरान गांदरबल से लगभग 55 किलोमीटर दूर बारामुला में एक आतंकी को मार गिराया है।
बताया जा रहा है, कि मारे गए आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया गया है। जिसके बाद एक बार फिर आतंकियों को लोकल सपोर्ट मिलने की बात उठने लगी है। इस हमले में आतंकियों ने पंजाब और बिहार के मजदूरों को निशाना बनाया गया है। इसके पीछे आतंकियों का मकसद क्या था और उन्होंने एक ही समूह को निशाना क्यों बनाया है, यह सभी सवाल भी जांच का विषय बने हुए है। सुरक्षाबलों द्वारा हर एक एक्टिविटी पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।