फिर से लागू हुआ लॉकडाऊन…बंद रहेंगे स्कूल-कालेज, शॉपिंग मॉल्स - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 14, 2024

फिर से लागू हुआ लॉकडाऊन…बंद रहेंगे स्कूल-कालेज, शॉपिंग मॉल्स

इस्लामाबाद (मानवी मीडिया):  15 और 16 अक्टूबर को पाकिस्तान में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन का शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग समेत कई नेता हिस्सा लेंगे। सम्मेलन के मद्देनजर इस्लामाबाद और रावलपिंडी में 16 अक्टूबर तक शादी के हॉल, कैफे, रेस्टोरेंट और क्लब बंद करने का आदेश दिया गया है। 

इसके अलावा स्कूल-कालेज भी बंद रहेंगे। यानि पूरी तरह से लाकडाऊन रहेगा। पाकिस्तान की सरकार ने सेना पर पूरा भरोसा जताते हुए सुरक्षा की जिम्मेदारी सेना को सौंप दी है। स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को सीधे सैन्य अधिकारियों के अधीन काम करने का निर्देश दिया गया है। इस्लामाबाद और रावलपिंडी में 10,000 से अधिक सैनिक और कमांडो तैनात किए गए हैं, ताकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा सकें वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तहरीके इंसाफ पार्टी ने अगले 4 दिनों तक विभिन्न जगहों पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।

Post Top Ad