लखनऊ : (मानवी मीडिया) इकाना स्टेडियम में 6 से 13 अक्टूबर तक जज और एडवोकेट्स के बीच फ्रैंडली मैच खेला जाएगा। रविवार को सीएम योगी ने मैच का इनॉग्रेशन बैटिंग कर किया। इस दौरान सीएम योगी को हाईकोर्ट भवन का प्रतीक भेंट किया गया। कार्यक्रम में हाईकोर्ट के जज एआर मसूदी औ सीएम ने कहा- हमारे पास टीम वर्क करने की क्षमता है तो हमारी सफलता की गुंजाइश उतनी ही ज्यादा हो जाती है। लेकिन अगर हम टीम भावना के साथ काम नहीं कर पा रहे हैं
तो हमारी असफल होने की भी गुंजाइश उतनी ही ज्यादा हो जाती है। खेल सबसे पहले की एक नई प्रेरणा देता है। दूसरा यह मनोरंजन है। तीसरा अपने आप को आकलन करने का एक अवसर होता है। योगी ने कहा- खुद का सही आकलन मैदान में ही होता है। पिछले 10 साल के अंदर अपने देश की परंपरा को बढ़ते हुए देखा है। सरकार की तरफ से अभी ओलिंपिक और पैरालिंपिक के मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है। मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी दी जा रही है।
सीएम योगी ने कहा कि अगली बार टूर्नामेंट में महिला टीम को भी शामिल करना चाहिए।हाईकोर्ट की जज संगीता चंद्रा और जज राजेश सिंह चौहान भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट में 32 मैच खेले जाएंगे। 7, 8 और 9 अक्टूबर को लीग मैच खेला जाएगा। जबकि 11 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल, 12 अक्टूबर को सेमीफाइनल और 13 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। 1989 में टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। इसके पहले दिल्ली, बेंगलुरु, गुरुग्राम सहित अन्य शहरों में मैच हो चुका है। 18 साल बाद फिर से यह टूर्नामेंट लखनऊ में हो रहा है।