रायबरेली : (मानवी मीडिया) सलोन में उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसे के दौरान कैबिनेट मंत्री कार पर ही सवार थे। हादसा तब हुआ जब वह लखनऊ से प्रतापगढ़ की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान साथ चल रही गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दी जिससे दुर्घटना में मंत्री की गाड़ी का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया है।
हालांकि, गनीमत रही कि किसी तरह मंत्री संजय निषाद और उनका ड्राइवर हादसे में बाल-बाल बच गए।बताते हैं कि बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य पालन मंत्री अपने काफिले के साथ प्रतापगढ़ के लिए जा रहे थे। करहिया बाजार में प्रवेश करते ही मंत्री के साथ आगे चल रही स्कॉर्ट गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दी जिससे अचानक मंत्री की गाड़ी स्कोर्ट से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही करहिया चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार मौके पर पहुंच गए। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि सभी लोग सकुशल और सुरक्षित हैं। आपस में ही गाड़ियां टकराई थीं।