उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) सीएम योगी ने मंगलवार को SGPGI लखनऊ में 4 नई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने 3 योजनाओं का शिलान्यास भी किया। SGPGI के सीवी रमन सभागार में इन परियोजनाओं को ग्रीन सिग्नल दिखाया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने एडवांस डायबिटिक सेंटर, टेली ICU, सलोनी हार्ट सेंटर (प्रथम चरण) व कॉलेज ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी के छात्रावास का उद्घाटन किया।
वहीं, एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर, सलोनी हार्ट सेंटर (द्वितीय चरण) व रैन बसेरा का शिलान्यास हुआ। सीएम ने कहा- प्रदेश में एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर की आवश्यकता काफी समय से थी, क्योंकि प्रदेश में बच्चों से जुड़ी बीमारियों को मैंने नजदीक से देखा है। इससे पहले सीएम ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 'सिल्क एक्सपो-2024' का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रदेश में रेशम उद्योग की संभावनाओं पर चर्चा की। साथ ही कहा कि इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर प्रयास कर रही है।