लखनऊ में जुटेंगे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉलैंड हॉल हॉस्टल के पूर्व छात्र - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 26, 2024

लखनऊ में जुटेंगे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉलैंड हॉल हॉस्टल के पूर्व छात्र

लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ में जुटेंगे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉलैंड हॉल हॉस्टल के पूर्व छात्र।* इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉलैंड हाल हॉस्टल में पिछले 70 वर्षों में रहे 100 से अधिक पूर्व छात्र रविवार को गोमती नगर के होटल नक्षत्र में मिलेंगे। हॉलैंड हाल एल्यूमिनी संगठन की ओर से आयोजित इस सामान्य सभा में देश के अनेक हिस्सों के पूर्व छात्र शामिल हो रहे हैं इनमें बड़े नौकरशाह रहे नेता और लेखक भी शामिल हैं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का 124 वर्ष पुराना यह हॉलैंड हाल हॉस्टल अपनी गरिमा पूर्ण विरासत के लिए जाना जाता है। 50 के दशक से लेकर 70 के दशक तक यह जगह नौकरशाही की फैक्ट्री के रूप में जाना जाता रहा। जहां से सैकड़ों छात्र आईएएस और आईपीएस में गए। इसके अलावा हिंदी साहित्य के बड़े स्वनामधन्य लोग जिनमे भगवती चरण वर्मा, हरिवंश राय बच्चन , राम कुमार वर्मा और दूधनाथ सिंह जैसे लोग  भी रहे।

राजनेताओं में नेपाल के पांच बार प्रधानमंत्री रहे सूर्य बहादुर थापा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे रमेश पोखरियाल निशंक ,उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रहे अरुण कुमार सिंह मुन्ना, विवेक कुमार सिंह और राजेंद्र सिंह राणा। इस हॉस्टल की एक विशेष बात यह भी है कि यहां पर आजादी की लड़ाई के दौरान शहीद - ए - आज़म भगत सिंह का भी आना-जाना रहा । वह अपने साथी और बाद में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव रहे अजय घोष के पास आते थे।

आयोजन के सचिव सुधीर सिंह ने बताया कि रविवार दिनांक 27.10.2024 को हो रहे इस पूर्व छात्रों के सम्मेलन में उत्तराखंड के मुख्य सचिव रहे नृप सिंह नपलच्याल और कई देशों के सुरक्षा सलाहकार रहे शांतनु मुखर्जी, कई देशों के राजदूत रह चुके बीबी सोनी , पूर्व मंत्री अरुण कुमार सिंह मुन्ना सहित दर्जनों नौकरशाह भी भाग ले रहे हैं।

प्रिय पाठक गण मानवी मीडिया समाचार पत्र एवं वेबसाइट ( पोर्टल)के माध्यम से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने एवं प्रचार प्रसार को जनमानस तक पहुंचाने के लिए दीपावली पर्व पर विज्ञापन अथवा शुभकामनाएं देने के लिए सम्पर्क करें 9838476221

Post Top Ad