पर्यटन मंत्री ने हनुमंत धाम लखनऊ में विधिवत् पूजन के उपरान्त शारदीय नवरात्रि का किया शुभारम्भ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 3, 2024

पर्यटन मंत्री ने हनुमंत धाम लखनऊ में विधिवत् पूजन के उपरान्त शारदीय नवरात्रि का किया शुभारम्भ


उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने मिशन शक्ति के अंतर्गत आज प्रातः लखनऊ स्थित हनुमंत धाम में माता दुर्गा का विधिपूर्वक पूजन अर्चन कर शारदीय नवरात्रि कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मंदिर धाम कमेटी की ओर से मा0 मंत्री जी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इस कार्यक्रम में मंदिर पुजारी एवं ट्रस्टी विजय सिन्हा के अलावा संस्कृति विभाग के अपर निदेशक दिलीप गुप्ता, सहायक निदेशक तुहिन द्विवेदी तथा पर्यटन विभाग के उपनिदेशक कल्याण सिंह उपस्थित थे। 

कार्यक्रम के शुभारम्भ के पश्चात पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि 03 से 12 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में मॉ दुर्गा के विभिन्न रूपों का पूजन अर्चन कर श्रद्धालुगण आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर संस्कृति विभाग उ0प्र0 की ओर से प्रदेश के 16 प्रमुख देवी मंदिर एवं शक्तिपीठों पर भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा। 

प्रमुख देवी मंदिरों एवं शक्तिपीठों में मां पाटेश्वरी देवी मंदिर, देवीपाटन बलरामपुर, शीतला माता मंदिर मैनपुरी, मां वैष्णोदेवी मंदिर फिरोजाबाद, मां काली माता मंदिर झांसी तथा मां कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर वृन्दावन मथुरा शामिल हैं। पर्यटन मंत्री ने बताया कि इसके अलावा अलोपी देवी मंदिर शक्तिपीठ प्रयागराज, मां विन्ध्यवासिनी शक्तिपीठ मिर्जापुर, नैमिषारण्य प्रभा स्थलीय सीतापुर, गोरखपुर मंदिर गोरखपुर, शीतला चकियाधाम जौनपुर, देवबंद मां त्रिपुरबाला सुंदरी शक्तिपीठ सहारनपुर, कड़ाधाम फतेहपुर, दुर्गा मंदिर वाराणसी, बड़ीदेव काली मंदिर अयोध्या, खत्री पहाड़ विन्ध्यवासिनी मंदिर बांदा, मां चन्द्रिका देवी मंदिर लखनऊ, कालीवाड़ी मंदिर लखनऊ तथा रामगिरी शक्तिपीठ चित्रकूट में भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

उपरोक्त 16 शक्तिपीठों में भजन एवं अराधना का कार्यक्रम अष्टमी एवं नवमी को कराये जाने का कार्यक्रम बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि शारदीय नवरात्रि के अवसर पर देवी मंदिरों एवं शक्तिपीठों में विधिवत् कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को शासन की ओर निर्देश जारी किये गये हैं। इन शक्तिपीठों में देवी गायन के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जायेगा। साथ ही अखण्ड रामायण के अलावा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।

Post Top Ad