पंजाब के फाजिल्का में पाकिस्तान से आया आरडीएक्स बरामद - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 17, 2024

पंजाब के फाजिल्का में पाकिस्तान से आया आरडीएक्स बरामद


पंजाब : (मानवी मीडिया)
 पाकिस्तान से हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को राज्य के फाजिल्का में बीएसएफ ने एक किलो आरडीएक्स (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया. दरअसल, सीमा पर गश्त के दौरान बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की गतिविधि देखी, जिसके बाद जवानों ने इलाके की छानबीन की तो एक बॉक्स में उन्हें आरडीएक्स मिला.बीएसएफ ने आरडीएक्स को पंजाब पुलिस को सौंप दिया है अब मामले की जांच पंजाब पुलिस कर रही है. सीमा पार से अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, 

जिनसे पाकिस्तान से पंजाब में ड्रग्स और हथियार भेजे जाते हैं. इसे देखते हुए बीएसएफ सीमा पर हमेशा सतर्क रहती है.घटना पर जानकारी देते हुए बीएसएफ ने बताया कि बरामद किए गए कंसाइनमेंट में आरडीएक्स के साथ बैटरियां और टाइमर भी लगाए गए थे. इस बात की जांच चल रही है कि इसके पीछे क्या मकसद है. लेकिन सीमा पार से ऐसे तकनीक का प्रयोग होने से सुरक्षा एजेंसियों के सामने चुनौतियां बढ़ रही हैं. जानकारी के अनुसार, फाजिल्का के अबोहर सेक्टर के भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके बहादुर के नजदीक ड्रोन की मूवमेंट देखी गई. बीएसएफ को इसका पता चलने पर उन्होंने इलाके की सर्च की और एक आईईडी बम बरामद किया.बम एक टीन बॉक्स में मिला, 

जिसमें करीब एक किलो आरडीएक्स भरा हुआ था. इसके साथ बैटरियां और टाइमर भी फिट किए गए थे. बीएसएफ द्वारा इसकी बरामदगी के बाद इसे फाजिल्का के स्टेट स्पेशल सेल थाने को सौंप दिया गया है, जहां इस मामले की आगे जांच की जा रही है.फाजिल्का में इससे पहले 2021 में भी एक ऐसी घटना सामने आई थी. उस समय यहां से टिफिन बम की सप्लाई की गई थी, जिसका उपयोग राज्य भर में विस्फोटों के लिए किया गया था. इसमें जलालाबाद और फिरोजपुर में घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें आरोपी व्यक्ति की भी मौत हो गई थी

Post Top Ad