(मानवी मीडिया) : महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर हैं। जब उन्हें अपनी बीमारी का पता चला तो बड़ा झटका लगा था। एक इंटरव्यू के दौरान महिमा ने बताया कि उन्हें संजय दत्त और एंजेलिना जॉली जैसे लोगों से हिम्मत मिली। महिमा ने बताया कि अगर वह बिजी रहती हैं तो नेगेटिव खयाल नहीं आते लेकिन खाली वक्त आपको डराता है। डर में बीतती हैं कई रातें महिमा बॉलीवुड बबल से बात कर रही थीं। अपनी बीमारी पर बोलीं, कई दिन होते हैं जब मैं इस बारे में सोचती नहीं हूं। कई ऐसी रातें भी होती हैं जब मैं इतनी डर जाती हूं कि सांस भी नहीं ले पाती।
जब आप कुछ ऐसा अनुभव करते हैं वो हमारे अच्छे के लिए होता है। ये आपको डरा देता है, फिर आपको लगता है क्यों होगा ज्यादा से ज्यादा हम चले जाएंगे। जब दूसरों के लिए कुछ करने में बिजी होते हैं तब ये सब सोचने का वक्त नहीं होता। जब अपने लिए बहुत टाइम हो तो ये सारी बकवास विचार दिमाग में आने लगते हैं। संजय दत्त से मिली हिम्मत महिमा चौधरी ने बताया कि बीते 3-4 साल से उन्होंने लोगों के प्रति ज्यादा इमोशनल फील होने लगा। महिमा चौधरी ने बताया कि उन्हें संजय दत्त से हिम्मत मिली थी। जिस तरह से उन्होंने चौथी स्टेज में कैंसर से डील किया। शूटिंग करना, घूमना और यहां मैं उदास थी। मुझे लगा कि मैं क्या कर रही हूं। एंजेलिना ने जिस तरह से डॉक्टर से कहा कि मुझे ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है। बच्चे हो गए हैं। ये ऑर्गन निकाल दो। उनमें ब्रेस्ट कैंसर जेनेटिक था। ऐसा करना हिम्मत की बात है। जब डॉक्टर ने मुझे बताया तो मैंने भी उनसे यही (ब्रेस्ट्स नहीं चाहिए) कहा। मुझे वहां से हिम्मत मिली थी।