लखनऊ : (मानवी मीडिया) आयुष्मान योजना के तहत अब हादसे में जख्मी मरीजों को भी डेढ़ लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सरकारी व निजी अस्पताल में मिलेगा। इसके लिए तीन घंटे के अंदर पुलिस सत्यापन जरूरी होगा। अभी तक दुर्घटना दावा योजना में कवर नहीं था। लखनऊ में आयुष्मान योजना में तीन लाख 97 हजार 612 परिवार हैं।
इसमें आठ लाख 14 हजार लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। लाभार्थी सूचीबद्घ 315 अस्पतालों में से किसी भी निजी/राजकीय चिकित्सालय में भर्ती होकर पांच लाख रुपये तक निशुल्क उपचार करा सकते हें। इसमें 265 निजी अस्पताल शामिल हैं। अभी तक दुर्घटना दावा कवर न होने के चलते कार्डधारकों को सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर जांच व इलाज का शुल्क देना पड़ता था। नए आदेश के तहत आयुष्मान में करीब डेढ़ लाख रुपये का दावा कवर किया गया है।
सूचीबद्घ अस्पतालों में करा सकते हैं इलाज
आयुष्मान के जिला नोडल डॉ. विनय के मुताबिक आयुष्मान योजना के तहत दुर्घटना दावा कवर हो चुका है। सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में मरीज भर्ती होकर अपना मुफ्त इलाज करा सकते हैं।70 की उम्र पार करने वाले भी बनवा सकते हैं कार्ड
आयुष्मान योजना में 70 वर्ष और इससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा लाभ देने की तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है। बुजुर्गों को कार्ड के लिए आयुष्मान एप या पोर्टल के जरिए आवेदन करना होगा। नजदीकी केंद्र में भी जाकर आवेदन किया जा सकता है। आधार कार्ड में दी गई जन्मतिथि से ही उम्र का आकलन होगा।