अपर्णा यादव की मीटिंग में बत्ती हुई गुल, टॉर्च की रोशनी में की बैठक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 16, 2024

अपर्णा यादव की मीटिंग में बत्ती हुई गुल, टॉर्च की रोशनी में की बैठक


उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव आज बाराबंकी में महिला उत्पीड़न की शिकायतों एवं समस्याओं पर जिले के आलाधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचीं. अपर्णा यादव को यहां महिला उत्पीड़न की शिकायतों एवं समस्याओं पर विचार-विमर्श करना था. हालांकि अपर्णा यादव के दौरे को लेकर जिले के आलाधिकारियों को पहले से जानकारी थी, लेकिन इसके बावजूद उनकी बैठक को लेकर अधिकारियों की तरफ से किसी तरह की कोई तैयारी नहीं की गई. 

यहां तक कि अपर्णा यादव काफी देर तक मोबाइल की रोशनी में अधिकारियों के साथ बैठक करती रहीं. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव सुबह लगभग साढ़े 11 बजे बाराबंकी जिले के कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचीं, जहां उन्हें महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों और दूसरे जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कर महिला उत्पीड़न की शिकायतों एवं समस्याओं पर विचार-विमर्श करना था. जब वो कलेक्ट्रेट सभागार पहुंची तो उन्हें बताया गया कि बैठक विकास भवन के सभागार में होगी. 

अपर्णा यादव विकास भवन पहुंचीं तो वहां भी बैठक को लेकर कोई तैयारी नहीं दिखी. अपर्णा यादव काफी देर तक अंधेरे में ही बैठी रहीं और मोबाइल टार्च की रोशनी में बैठक करती रहीं. हालांकि बैठक के दौरान सीडीओ, सीएमओ समेत कई बड़े अधिकारी बैठक में शामिल तो हुए लेकिन कई सीनियर अधिकारी बैठक में पहुंचे ही नहीं और उनकी कुर्सियां खाली पड़ी रहीं. पूरा नजारा देखकर ऐसा लग रहा था कि यह बैठक मात्र खानापूरी के लिए रखी गई थी.

Post Top Ad