हरिद्वार (मानवी मीडिया): हरिद्वार की जेल से रामलीला के दौरान दो कैदियों के फरार होने की घटना ने सनसनी फैला दी है। जानकारी के अनुसार, दोनों कैदी रामलीला में वानर सेना के सदस्य बने हुए थे और माता सीता की खोज के लिए निकले थे। इसी बीच, दोनों कैदी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए। जेल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि फरार कैदियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कैदियों के भागने का जिक्र किया गया है। एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रामलीला की वीडियो साझा करते हुए लिखा, “हरिद्वार जेल से रामलीला में हनुमान बने दो कैदी फरार हो गए। रामलीला का मंचन हो रहा था, और वानर सेना के ये कैदी दीवार फांदकर भागने में सफल हो गए।”
एसएसपी डोबाल ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें सुबह 6:30 बजे मिली। फरार हुए कैदियों में एक सजायाफ्ता और एक अंडर ट्रायल कैदी था। सजायाफ्ता कैदी पंकज को धारा 302 के तहत हत्या के मामले में सजा मिली थी, जबकि दूसरा कैदी रामकुमार अपहरण के केस में अंडर ट्रायल था।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, रामलीला के दौरान जेल के पास निर्माण कार्य चल रहा था, और वहीं से एक सीढ़ी का उपयोग करके दोनों कैदी दीवार फांदकर भाग निकले। पुलिस ने दोनों कैदियों की तलाश तेज कर दी है और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।