काठमांडू (मानवी मीडिया)नेपाल के तनहुन में भारत सरकार की वित्तीय सहायता से निर्मित आनबुकहैरेनी ग्रामीण नगर पालिका परिसर की इमारत का गुरुवार को उद्घाटन किया गया। ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के तहत तीन करोड़ नेपाली रुपये की सहायता से निर्मित इस इमारत का उद्धाटन काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव अविनाश कुमार सिंह ने नगरपालिका के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त रूप से किया।
भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा नेपाल-भारत विकास सहयोग के तहत तनहुन में 30.01 मिलियन नेपाली रुपये की सहायता से निर्मित इस परियोजना को एक उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना (एचआईसीडीपी) के रूप में लिया गया था और इसे जिला समन्वय समिति, तनहुन के माध्यम से क्रियान्वित किया गया।
बयान के अनुसार आनबुकहैरेनी परिसर में अन्य कई सुविधाओं के साथ दो मंजिला परिसर भवन है। इस अवसर पर जिला समन्वय समिति के प्रमुख शांति रमन वागले और आनबुकहैरेनी ग्रामीण नगर पालिका के अध्यक्ष शुक्र चुमन ने अपने संबोधन में भारत की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में नेपाल को प्रदान की जा रही निरंतर सहायता के लिए भारत सरकार और भारतीय दूतावास का आभार व्यक्त किया।
भारतीय दूतावास ने कहा आनबुकहैरेनी त्रिभुवन विश्वविद्यालय (टीयू) से संबद्ध एक समुदाय आधारित परिसर है। परिसर में बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज और बैचलर ऑफ एजुकेशन में स्नातक की पढ़ाई की सुविधा है, जहां कुल 300 स्टूडेंट्स में से 90 प्रतिशत छात्राएं हैं। यह व्यवस्था यहां के स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने में उपयोगी होगी और उनके सीखने के लिए बेहतर माहौल तैयार करेगी।
बता दें कि भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत नेपाल में शिक्षा एवं स्वास्थ्य से लेकर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में लगातार अपने पड़ोसी देश की मदद कर रहा है।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)
प्रिय पाठक गण मानवी मीडिया समाचार पत्र एवं वेबसाइट ( पोर्टल)के माध्यम से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने एवं प्रचार प्रसार को जनमानस तक पहुंचाने के लिए दीपावली पर्व पर विज्ञापन अथवा शुभकामनाएं देने के लिए सम्पर्क करें 9838476221