नाबालिग के सामने कपड़े उतारना और संबंध बनाना यौन उत्पीड़न के समान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 15, 2024

नाबालिग के सामने कपड़े उतारना और संबंध बनाना यौन उत्पीड़न के समान


केरल : (
मानवी मीडिया) हाईकोर्ट केरल हाईकोर्ट में यौन उत्पीड़न के एक मामले को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। केरल हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि POCSO एक्ट के तहत किसी नाबालिग के सामने कपड़े उतारकर यौन संबंध बनाना, यौन उत्पीड़न के बराबर है। 

केरल हाई कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि यह एक दंडनीय अपराध है। POCSO एक्ट की लगेगी धारा केरल हाई कोर्ट के जस्टिस बदरुद्दीन ने मामले की सुनवाई की। उन्होंने कहा कि शरीर के किसी भी अंग को इस मंशा से दिखाना कि बच्चा उसे देख ले, तो उसे यौन उत्पीड़न के बराबर माना जाएगा। 

जस्टिस ने साफ कहा कि इसे POCSO एक्ट की धारा 11 के तहत यौन उत्पीड़न के बराबर माना जाएगा और धारा 12 के तहत दंडनीय अपराध माना जाएगा।याचिकाकर्ता और पीड़ित बच्चे की मां ने संबंध बनाए थे और बच्चे ने देख लिया था। इसके बाद याचिकाकर्ता ने नाबालिग बच्चे को पीटा, जिसके कारण उसे चोट लग गई। 

अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता और पीड़ित की मां बगैर दरवाजा बंद किए यौन संबंध बना रहे थे, ऐसे में नाबालिग अंदर पहुंच गया और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 34 के साथ धारा 323 और पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के साथ धारा 11 (I) के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है। 

बता दें कि जुलाई महीने में लिव-इन रिलेशन को लेकर केरल हाईकोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की थी। कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि अगर कोई महिला किसी पुरुष के साथ लिव-इन रिलेशन में रहती है तो पुरुष के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए के तहत कार्रवाई नहीं की जा सकती है। कोर्ट ने कहा कि लिव-इन रिलेशन में रहने वाला जोड़ा शादी नहीं करता है। ऐसे में पुरुष को पति का दर्जा नहीं दिया जा सकता है।

Post Top Ad