प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर किया रावण दहन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 12, 2024

प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर किया रावण दहन


 नई दिल्ली (मानवी मीडिया): देशभर में आज धूमधाम से दशहरा मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले पर आयोजित रामलीला में शामिल हुए। दोनों गणमान्य व्यक्तियों ने तीर चलाकर रावण का दहन किया।

इससे पहले, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने राम-लक्ष्मण और हनुमान का किरदार निभा रहे कलाकारों का तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया। लाल किले के माधव दास पार्क में आयोजित इस रामलीला का आयोजन श्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा किया जाता है। कमेटी के सदस्यों ने राष्ट्रपति मुर्मु को त्रिशूल और प्रधानमंत्री मोदी को गदा भेंट की।

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में जवानों के साथ दशहरा मनाने पहुंचे। सुकना कैंट में उन्होंने अस्त्र-शस्त्र की पूजा की और बाद में जवानों को तिलक लगाया। इसके अलावा लालकिला के पास होने वाली लवकुश रामलीला में अभिनेता अजय देवगन, फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी और अभिनेत्री करीना कपूर भी आएंगी। जहां वो रावण दहन करेंगे। वही, नव श्री धार्मिक में भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव पुतला दहन करेंगे।

Post Top Ad