उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी मां की तबीयत का हाल जानने देहरादून के जॉली ग्रांट अस्पताल पहुंचे। रविवार को मां की तबीयत के बारे में पता चलते ही सीएम गोरखपुर से देहरादून के लिए रवाना हो गए थे। वहां एयरपोर्ट से वह सीधे अस्पताल गए और मां से मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम योगी की मां की हालत स्थिर है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी रविवार दोपहर देहरादून पहुंचे। एयरपोर्ट से वह सीधे जॉलीग्रांट अस्पताल गए।
वहां उन्होंने अपनी माता सावित्री देवी (उम्र 80 वर्ष) से मुलाकात की। सीएम योगी ने कुछ देर तक मां से बात की। उन्होंने डॉक्टरों से भी उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली। सीएम योगी के आगमन को देखते हुए देहरादून एयरपोर्ट से जॉलीग्रांट अस्पताल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सीएम योगी के साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी थे। बता दें कि सीएम योगी की तबीयत पहले भी कई बार बिगड़ चुकी है। इसी साल जून में उन्हें ऋषिकेष के एम्स में भर्ती कराया गया था।भाजपा की बैठक में शामिल होंगे सीएम योगी देहरादून में अपनी मां से मुलाकात के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली जा रहे हैं। वहां वह भाजपा की अहम बैठक में शामिल होंगे।
इस बैठक में उनके अलावा यूपी के दोनों डिप्टी सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल रहेंगे। माना जा रहा है कि बैठक में मुख्य रूप से आने वाले यूपी उपचुनावों के बारे में चर्चा की जाएगी। विजया दशमी पर गोरखपुर में थे सीएम योगी बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में थे। यहां शनिवार को विजया दशमी पर बतौर गोरक्षपीठाधीश्रवर उनकी अगुवाई में विभिन्न अनुष्ठान हुए।
रविवार को उनके भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए उनके दिल्ली प्रस्थान का कार्यक्रम था। सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम में उन्होंने सैकड़ों फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इसके बाद पता चला कि सीएम योगी की माता जी की तबीयत खराब है। उन्हें देहरादून के जॉली ग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार पूर्वाह्न सीएम उनसे मुलाकात के लिए देहरादून रवाना हुए।