काकोरी ट्रेन एक्शन पर शिक्षाशास्त्र विभाग मे कार्यक्रम का आयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 26, 2024

काकोरी ट्रेन एक्शन पर शिक्षाशास्त्र विभाग मे कार्यक्रम का आयोजन

 

लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ में आज शनिवार को काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक काव्य पाठ का आयोजन शिक्षाशास्त्र विभाग में किया  गया।

कार्यक्रम का प्रमुख संकल्प देश  की आजादी में शामिल अमर जवान शहीदों के त्याग और समर्पण को सम्मानपूर्वक  श्रद्धांजलि देना था।, कार्यक्रम का आयोजन विभाग के प्रोफ़ेसर मुनेश कुमार  के संयोजन में शोधार्थी फैजान  मोअज्जम, फरयाल अली तथा  कृति गुप्ता द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. मुनेश कुमार ने की जिन्होंने कार्यक्रम के महत्त्व पे अपने विचार साझा किए , अपने विचारों में उन्होंने व्यक्त किया कि अमर शहीदों की शहादत को वर्तमान पीढ़ी को न सिर्फ सम्मान देना चाहिए बल्कि काकोरी के जवानों की बलिदान को वर्तमान के सामाजिक परिप्रेक्ष्य में सम्बद्ध करना चाहिए तथा उनके मूल्यों। को वर्तमान समाज में शामिल करना चाहिए।

कार्यक्रम की श्रृंखला  को आगे बढ़ाते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में विभाग के सम्मानित शिक्षकगण शामिल रहे, 

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उपस्थित छात्र छात्राओं ने स्वरचित और प्रसिद्ध कवियों की रचनाओं को प्रस्तुत जो  वीर रस से ओत प्रोत थी जिसने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार ने अपना साधुवाद व्यक्त किया तथा सभागार में उपस्थित सभी शिक्षकगणों, कार्यक्रम के संचालनकर्त एवं समस्त प्रतिभागियों को अपना धन्यवाद् ज्ञापन दिया।

प्रो दिनेश कुमार ने कार्यक्रम के महत्त्व पे प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम वर्तमान समय में सभी का मार्गदर्शन करते हैं।

सर ने अपने वक्तव्य में सभी काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर शहीदों के बलिदान से अवगत कराया तथा उन सभी शहीदों को नमन किया जिन्होंने देश की आजादी में ज्ञात अज्ञात रुप से अपना योगदान दिया। 

कार्यक्रम के समापन समारोह में   विभागाध्यक्ष  ने काव्य सभा में उपस्थित सभी श्रोताओं से आग्रह किया कि वर्तमान युवा पीढ़ी को उन अमर शहीदों की विचारधाराओं को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए और ये संकल्प लेना चाहिए की वे देश की प्रगति में अपना सहज और सफल योगदान देंगें और इन्हीं वक्तव्य के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ

प्रिय पाठक गण मानवी मीडिया समाचार पत्र एवं वेबसाइट ( पोर्टल)के माध्यम से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने एवं प्रचार प्रसार को जनमानस तक पहुंचाने के लिए दीपावली पर्व पर विज्ञापन अथवा शुभकामनाएं देने के लिए सम्पर्क करें 9838476221

Post Top Ad