तोड़ा जाने लगा संजौली मस्जिद का अवैध हिस्सा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 21, 2024

तोड़ा जाने लगा संजौली मस्जिद का अवैध हिस्सा


शिमला (मानवी मीडिया): संजौली मस्जिद के अवैध हिस्से को हटाने के लिए वक्फ बोर्ड से इजाजत मांगी गई थी, जिसके बाद वक्फ बोर्ड ने एनओसी दे दी है। वक्फ से एनओसी मिलने के बाद मस्जिद कमेटी ने आज से अवैध हिस्से को हटाने का काम शुरू कर दिया है। सोमवार दोपहर करीब 12:40 पर कमेटी ने मस्जिद की छत को उखाडऩे का काम शुरू किया। कमेटी ने बोर्ड को पत्र लिखकर अवैध निर्माण तोडऩे के लिए मंजूरी मांगी थी। सोमवार को यह मंजूरी मिल गई। इसके बाद ऊपरी तीन मंजिलों को गिराने का काम शुरू कर दिया गया।

संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण गिराने की प्रकिया शुरू होने का कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने स्वागत किया। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया है, कमेटी की ओर से पहले भी कमिश्नर कोर्ट में यह बात कही थी। प्रदेश में शांति और भाईचारा बना रहे। ऐसा कोई माहौल नहीं बनना चाहिए जिससे सौहार्द बिगड़े।

Post Top Ad