उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) जौनपुर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना में 16 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की निर्मम हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह अनुराग अपने घर के बाहर ब्रश कर रहा था, तभी तलवार से लैस पड़ोसी युवक वहां आ गया। उसने अनुराग पर हमला किया तो जान बचाने के लिए अनुराग भागा, लेकिन आरोपी ने पीछा किया और तलवार से एक ही वार में उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।
चीख सुनकर घर के अंदर से बाहर निकली मां को मिला बेटे का सिर कटा धड़
बेटे की चीख सुनकर उसकी मां बाहर दौड़ी, लेकिन तब तक में देर हो चुकी थी। बेटे का सिर कटा धड़ देखकर मां वहीं बेहोश हो गई। होश में आने पर उसने बेटे का सिर अपने सीने से लगाकर बिलखने लगी। घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोग सड़क पर आ गए और विरोध प्रदर्शन किया। फिलहाल, इलाके में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस ने हत्या के इस सनसनीखेज मामले में रिटायर्ड दरोगा और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात कबीरूद्दीनपुर गांव की है, जो जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर है।
हाल ही में नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अनुरा ने जीता था सिल्वर
जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद मुख्य कारण बताया जा रहा है। मारे गए युवक अनुराग ने हाल ही में नोएडा में हुई ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल और इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। अनुराग अपने परिवार का इकलौता बेटा था और उसकी पांच बहनें हैं।
40 सालों से चल रहा था रिटायर्ड दारोगा परिवार से जमीन का विवाद
ग्राम प्रधान के अनुसार ग्राम समाज की एक जमीन को लेकर पिछले 40 वर्षों से विवाद चल रहा था। घटना से कुछ दिन पहले अनुराग ने उस जमीन पर उगी घास को काटा था, जिससे रिटायर्ड दरोगा लालता यादव और उनके बेटे रमेश यादव से उसका विवाद हुआ था। बुधवार की सुबह ब्रश करते समय अचानक दोनों पिता-पुत्र ने अनुराग पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी।