पीसीएस प्री सात-आठ दिसंबर को संभावित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 11, 2024

पीसीएस प्री सात-आठ दिसंबर को संभावित


उत्तर  प्रदेश : (मानवी मीडिया
सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2024 सात और आठ दिसंबर को संभावित है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में आयोग ने परीक्षा के लिए प्रस्तावित सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर उपलब्ध केंद्रों की सूची मांगी है। पीसीएस-2024 के लिए 5,76,154 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। आयोग ने इनके लिए 26 और 27 अक्तूबर को प्रारंभिक परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। 

इन तारीखों पर परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलाधिकारियों को पत्र भी लिखा गया था। हालांकि, आयोग के कैलेंडर में 27 अक्तूबर को प्रारंभिक परीक्षा की बात कही गई है। अब भी आयोग ने इसकी घोषणा नहीं की है कि 27 अक्तूबर को प्रस्तावित परीक्षा स्थगित कर दी गई है, लेकिन सात और आठ दिसंबर को परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। 

आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को लिखा पत्र

सभी डीएम को आयोग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सात और आठ दिसंबर को दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.30 और दोपहर में 2.30 से शाम 4.30 बजे तक परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। आयोग ने 17 अक्तूबर तक 480 और 384 अभ्यर्थियों के बैठने की क्षमता वाले परीक्षा केंद्रों की सूची मांगी है। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है 

कि शासन की ओर से जून में जारी मानकों के अनुसार ही केंद्रों का चयन किया जाए। हालांकि, आयोग की ओर से अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि परीक्षा एक दिन होगी या दो दिन। चूंकि 17 अक्तूबर तक परीक्षा केंद्रों की सूची उपलब्ध हो जाएगी। ऐसे में आयोग के एक वरिष्ठ अफसर के अनुसार तारीख के साथ परीक्षा कितने दिनों में संपन्न कराई जाएगी इस पर एक सप्ताह में निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।

Post Top Ad